सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा मैदान पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शानदार शतक की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 445 रन दर्ज करा दिए हैं. भारत की तरफ से अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लिए. बारिश के कारण पहला दिन धुल गया था, जबकि दूसरा दिन पूरी तरह साफ रहा, लेकिन तीसरे दिन बारिश ने फिर अपना खेल दिखाया और मैच में रह-रह कर बारिश होती रही. भारतीय बल्लेबाज भी विकेट पर बारिश की तरह आते और जाते नजर आए. भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इस मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों के आउट होने की असल वजह क्या है, इस बाबत अपनी राय रखी है.
पुजारा ने बताया इस पिच का राज
पुजारा ने स्टार स्पोर्ट्स के स्टूडियो में आभासी रूप से बनाई गई पिच पर गेंद को रख कर उदाहरण दिया. उन्होंने बताया कि आप सामान्य मैदान की पिचों पर इस गेंद के ऊपर आराम से ड्राइव कर सकते हैं, ऑन द अप या हॉफ वॉली खेल सकते हैं. लेकिन गाबा की पिच पर गेंद आपके जांघों के ऊपर तक बाउंस करती है. जिसके कारण आप गेंद के ऊपर जाकर शॉट लगाने का प्रयास करते हैं, लेकिन गेंद आपके बल्ले का किनारा लेकर कीपर के पास या स्लिप्स में चली जाती है. उन्होंने कहा कि गाबा में खेलने का सबसे सही तरीका होगा कि आप गेंद को उछलने का मौका ही न दें और तभी आप ड्रॉइव करें. शुभमन और विराट ने यही गलती की. उनका पैर आगे नहीं गया, वे लेंथ को भी नहीं भांप सके. दूर से खेलते समय बॉडी पोजीशन थोड़ा अपराइट (झुका हुआ नहीं होता) रहने की वजह से गेंद ने एक्सट्रा बाउंस लिया और दोनों विकेट के पीछे आउट हो गए.
पुजारा की गाबा पर ऐतिहासिक पारी और टूट गया ऑस्ट्रेलिया का घमंड
यह वही मैदान है जहां पर 2020-21 की सीरीज में चेतेश्वर पुजारा ने कमाल की बल्लेबाजी की थी. पुजारा ने 211 गेंद पर रन तो केवल 52 ही बनाए थे. लेकिन इस पिच पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों की 11 गेंदों को अपने शरीर पर झेला था. नजदीकी फील्डर्स के लिए कैच के मौके बनाने के लिए गेंदबाजों ने पुजारा के सिर, छाती, कोहनी और पसलियों को निशाना बनाया था. मैच के बाद पुजारा ने बताया था कि पिच में अलग तरह की उछाल थी और बल्ले से गेंदों का बचाव करना मुश्किल था. उन्होंने कहा, “मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि मैं ऐसी गेंदों को न खेलूं और इसे अपने शरीर पर लेने की कोशिश न करूं. लेकिन उस तेजी और उछाल के सामने मुझे लगा कि यही एकमात्र विकल्प नजर आया था.” आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया इस मैदान पर 1989 के बाद कभी नहीं हारा था. भारत ने इस मैच में हराकर उसका यही ‘घमंड’ तोड़ा था.
तीसरे टेस्ट मैच का हाल
तीसरे टेस्ट में 445 रन के जवाब में ओपनिंग करने के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल उतरे. भारत की पारी के पहले ओवर में जायसवाल को पहली गेंद पर किस्मत का साथ मिला और उन्होंने चौका जड़ दिया. लेकिन मिचेल स्टार्क ने दूसरी गेंद पर युवा बल्लेबाज को एक बार फिर चकमा देकर मिचेल मार्श के हाथों कैच आउट करवाया. भारत पहले विकेट से उबरा नहीं था कि स्टार्क ने शुभमन को मिचेल मार्श के हाथों ही कैच आउट करा कर एक और झटका दे दिया. 22 रन के स्कोर विराट भी जोश हेजलवुड की गेंद पर कैच आउट हो गए. 2021 के मैच के हीरो रहे ऋषभ पंत भी कुछ खास नहीं कर सके और 9 रन बना कर चलते बने. लगातार हो रही बारिश के कारण आज तीसरे दिन भारतीय पारी में केवल 17 ओवर ही फेंके जा सके, जिसमें उसने चार विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाए हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर हैं. चौथे दिन इन दोनों पर ही टीम को संभालने की जिम्मेदारी रहेगी.
ओह Virat! फिर वही गलती, ललचाई गेंद पर विकेट फेंक हुए आउट, देखें Video