सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में सुरक्षा कर्मियों की ओर से बड़ी चूक सामने आई है. खेल के दूसरे दिन के पहले सेशन में एक दर्शक मैदान के अंदर पहुंच गया. मैच के 97वें ओवर में वह स्टैंड से पहले कप्तान रोहित के पास गया और उसके बाद विराट कोहली के सामने जाकर उनके साथ फोटो खिंचवाने लगा. विराट के कंधे पर हाथ रखकर फोटो खिंचवाने के बाद सुरक्षाकर्मी मैदान पर पहुंचे और उसको पकड़कर बाहर ले गए.
कोहली की सुरक्षा में बड़ी चूक
बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम के 97वें ओवर में अचानक एक युवा लड़का मैदान पर दौड़ पड़ा. सुरक्षा कर्मियों को चकमा देते हुए वह सीधे स्लिप में फील्डिंग कर रहे कप्तान रोहित के पास जाने की कोशिश की. लेकिन वह रोहित के पास नहीं पहुंच सका तो विराट कोहली की तरफ मुड़ गया. उसकी वजह से खेल में व्यवधान उत्पन्न हो गया. तब जाकर सुरक्षा कर्मियों ने दौड़ लगाई. एमीसीजी ग्राउंड स्टाफ ने तुरंत ही उसको पकड़कर बाहर किया. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने यह अंदाजा लगाया कि यह वही शख्स है, जो 2023 के विश्वकप में भी विराट कोहली के पास पहुंचा था.
मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया
बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में स्टीव स्मिथ के रिकॉर्ड शतक की बदौलत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. स्मिथ ने 140 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने भारत के खिलाफ 11वां रिकॉर्ड शतक लगाया. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 122.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 474 रन बनाए. भारत और ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं. चौथा टेस्ट मैच जीतकर दोनों ही टीमें निर्णायक बढ़त लेना चाहेंगी. भारत के लिए यह मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भी महत्वपूर्ण है.
स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ विश्व क्रिकेट में हासिल की सबसे बड़ी उपलब्धि
भारतीय टीम ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि, काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे खिलाड़ी