टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अपने अभियान की शुरुआत शानदार जीत के साथ ही है. भारत ने खेल के तीसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया को एक पारी ओर 132 रनों से हरा दिया है. कह सकते हैं कि रोहित शर्मा की टीम ने इस मुकाबले को केवल ढाई दिनों में समाप्त कर दिया. इस जीत के साथ भारत ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ा दी है.

डांस करते दिखे विराट-जडेजा

इस मैच में टीम इंडिया का ऐसा दबदबा था कि विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अर्धशतक के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया. पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट झटके और पूरी टीम को 177 रन पर समेट दिया. तीसरे दिन के पारी के ब्रेक के दौरान भारतीय खिलाड़ी भी काफी रिलैक्स दिखे. भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को शाहरूख खान की फिल्म पठान के गाने पर डांस करते देखा गया.

पठान के गाने पर किया डांस

भारत के अपनी पहली पारी में 223 रनों की बड़ी बढ़त लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के समय कुछ भारतीय खिलाड़ी जल्दी मैदान पर इकट्ठे हो गये थे. ये खिलाड़ी टीम के बाकी खिलाड़ियों की प्रतिक्षा कर रहे थे. इसी दौरान कोहली को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की नयी फिल्म ‘पठान’ के एक गाने ‘झूमे जो पठान’ पर स्टेप करने की कोशिश करते देखा गया. जडेजा भी कोहली का साथ दे रहे थे.


भारत ने दर्ज की बड़ी जीत

मैच की बात करें तो भारत ने मैच खत्म करने में ज्यादा समय नहीं लगाया. उन्हें केवल एक ही सत्र की आवश्यकता थी. जडेजा टेस्ट क्रिकेट में अपने 11वें पांच विकेट के साथ पहली पारी में भारत के लिए स्टार गेंदबाज थे, तो दूसरी पारी में अश्विन ने पांच विकेट चटकाये थे. अश्विन के करियर का यह 31वां पांच विकेट लिया था. दूसरी पारी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में महज 91 रन पर समेटकर मैच जीत लिया.