IND vs AUS: भारतीय टीम के सुपरस्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी आतिशी पारी के लिए जाने जाते हैं. मौका चाहे जैसा भी हो, उनका बल्ला कभी नहीं डरता. पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय टीम 75 रन के अंदर 4 विकेट गंवा चुकी है. लेकिन ऋषभ पंत के बैटिंग स्टाइल में कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. उन्होंने इस मैच में डेब्यू कर रहे ब्यू वेबस्टर की गेंद पर धुआंधार छक्का जड़ दिया. 

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज दूसरे सेशन में टीम इंडिया को जल्द से जल्द आउट करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा को शरीर पर गेंद फेंकना शुरू कर दिया. लेकिन ऋषभ पंत ने इसका जवाब अपना पहला मैच खेल रहे ब्यू वेबस्टर की गेंद पर गेंदबाज के सिर के ऊपर से छक्का लगाकर दिया. लगातार उकसावे के बाद उन्होंने आगे बढ़कर लेंथ डिलीवरी पर साइटस्क्रीन के ऊपर जबरदस्त छक्का लगाया. उनके इस शॉट के बाद ऐसा लगा गेंद कुछ देर के लिए खो गई है. हालांकि इसी तरह के शॉट खेलकर इस सीरीज में वे कई बार आउट भी हुए हैं और पिछले मैच में उन्हें सुनील गावस्कर से बुरी तरह डांट भी पड़ी थी.

फिलहाल टीसेशन तक ऋषभ 80 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के के साथ 32 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनका साथ देने के लिए रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों ने मिलकर भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया है. वैसे यह मैदान ऋषभ को काफी पसंद आता है. उन्होंने 2021 के दौरे पर इसी मैदान पर आखिरी दिन 97 रनों की पारी खेलकर भारत को मैच ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी. उनसे एक बार फिर उसी तरह की पारी की उम्मीद होगी.

शीर्ष क्रम फिर रहा नाकाम

भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. रोहित शर्मा ने टीम मे बाहर रहने का फैसला किया. लेकिन बुमराह के निर्णय पर टीम इंडिया का शीर्ष क्रम एक बार फिर ध्वस्त हो गया. 17 रन पर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल का विकेट गंवाने के बाद 72 रन के कुल स्कोर पर शुभमन गिल और विराट कोहली भी चलते बने.  भारत को इस मैच में जीत दर्ज करना बहुत जरूरी होगा, न केवल सीरीज में बराबरी के लिए बल्कि विश्व टेस्ट चैेंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी जिंदा रखने के लिए. 

Virat को मिला किस्मत का साथ, स्मिथ, पोटिंग और लेंगर मानने को तैयार नहीं, थर्ड अंपायर के निर्णय पर उठाया सवाल