Rohit Sharma on Ashwin-Jadeja: नागपुर में खेले गये बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराया. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम एक ही सत्र में महज 91 रन पर सिमट गई. कंगारू टीम पहली पारी में भी 177 रन ही बना पाई थी. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा के शानदार शतक और अक्षर पटेल-रवींद्र जडेजा के अर्धशतक के दम पर भारत ने पहली पारी में 400 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में मेहमान टीम भारतीय स्पिन अटैक के आगे ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई. इसी जीत के साथ भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली.

अश्विन-जडेजा से परेशान हो गए थे कप्तान रोहित

नागपुर टेस्ट में अश्विन-जडेजा के खतरनाक प्रदर्शन से भारत ने तो जीत दर्ज की, लेकिन दोनों ही गेंदबाजों से कप्तान रोहित शर्मा मैच के दौरान परेशान हो गए थे. रोहित ने खुद इसका खुलासा करते हुए कहा कि दूसरी पारी में जडेजा और अश्विन के हाथों से गेंद लेना मुश्किल लग रहा था. रोहित ने कहा, ‘यह बेहद कठिन (तीन स्पिनरों को संभालना) है. वे अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहे हैं. जडेजा मुझसे कह रहे थे, मेरे को बॉल दो, मुझे 250 तक पहुंचने के लिए 1 विकेट चाहिए. अश्विन ने चार विकेट लिए थे, वह पांच विकेट के करीब पहुंच रहा था और वह गेंदबाजी करना चाहता था.’

‘इन लोगों के साथ इस समय मैं इसी चुनौती का सामना कर रहा हूं. मैं रिकॉर्ड्स के बारे में ज्यादा नहीं जानता लेकिन ये लोग इसके बारे में काफी जानते हैं. ये लोग असली क्वालिटी के हैं. मुझ पर हमेशा उनके लिए सही अंत खोजने का दबाव रहता है.’


अश्विन-जडेजा ने अपनी फिरकी में फंसाये 15 कंगारु बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम तीन स्पिनर्स के साथ उतरी थी. रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के स्पिन के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेबस नजर आए. भारत के लिए अश्विन ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में 5 विकेट झटके. जबकि जडेजा ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में दो विकेट चटकाये. दूसरी पारी में तो अश्विन ने कंगारु बल्लेबाजों को मौका ही नहीं दिया. उन्होंने इस मैच में अपना 450वां विकेट लेने के साथ ही 31वीं बार टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट लेने का कारनामा किया.

Also Read: IND vs AUS Test: हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने माना भारतीय गेंदबाजों का लोहा, कह दी बड़ी बात