IND vs AUS: गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन कंगारुओं ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 405 रन बना लिए. पहला दिन बारिश में धुलने के बाद फैंस को दूसरे दिन बेहतरीन क्रिकेट देखने का मौका मिला. हालांकि भारत ने दूसरे दिन 7 विकेट चटका दिए. रविवार को ब्रिसबेन में मोहम्मद सिराज की एक हरकत से रवींद्र जडेजा पूरी तरह से भड़क गए. जडेजा ने शमी को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

IND vs AUS: इस बात पर नाराज हुए जडेजा

दूसरे दिन के दूसरे सत्र के दौरान, ट्रेविस हेड ने रवींद्र जडेजा की एक गेंद को ऑफसाइड की ओर धकेला और तेजी से सिंगल लेने के लिए आगे बढ़े. सिराज ने तेजी दिखाई और गेंद को पकड़कर वापस गेंदबाज जडेजा की ओर फेंका. सिराज ने गेंद को इतनी तेजी से फेंका कि जडेजा ने उसे रोक तो लिया, लेकिन उनकी हाथों में चोट लगी. जडेजा, सिराज की इस आक्रामकता से खुश नहीं थे और उन्होंने दर्द अनुभव करते हुए सिराज को खरी-खोटी सुना दी.

तीन डक के बाद ट्रेविस हेड ने जड़ा शतक, भारत के खिलाफ लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

बुमराह का जलवा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चलाया पंजा, बना डाला ऐतिहासिक रिकॉर्ड

IND vs AUS: हेड और स्मिथ ने जड़े शतक

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्क निकोलस ने ऑन एयर कहा, “मैदान पर गृहयुद्ध जैसा माहौल है क्योंकि सिराज का उत्साह उन पर हावी हो जाता है. उन्होंने गेंद को इतनी जोर से फेंका कि वह बाई चार रन के लिए जा सकती थी, ऐसे में जडेजा का भड़कना लाजमी था. जडेजा ने जरूर कहा होगा कि तुमने मेरी उंगली लगभग तोड़ दी, आराम से रहो.” गाबा में साफ मौसम के बीच ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों की मदद से आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को मैच में दबदबा बनाए रखा.

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने चटकाए 5 विकेट

स्मिथ और हेड दोनों ने शतक जड़े और चौथे विकेट के लिए 303 गेंदों पर 241 रनों की साझेदारी की. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 2.90 की इकॉनमी से 5 विकेट चटकाकर भारत की वापसी कराई. नीतीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलेक्स कैरी 45 रन और मिशेल स्टार्क 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.