सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट का चौथा दिन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा. पहले सिराज ने दो विकेट निकाले तो भारत के लिए सिरदर्द बने ट्रेविस हेड को कप्तान जसप्रीत बुमराह ने चलता किया. लेकिन स्मिथ को सबसे ज्यादा किसी ने परेशान किया तो वे हर्षित राणा थे. हर्षित की एक गेंद स्टीव स्मिथ के पेट में ऐसी लगी कि वे मैदान पर ही लेट गए. हर्षित की एक तेज गेंद स्टीव स्मिथ के पैड पर लगी, हर्षित की जोरदार अपील पर भी अंपायर ने नॉटआउट दे दिया.
स्टीव स्मिथ भारतीय गेंदबाजों के सामने किसी तरह सेटल होने का प्रयास कर रहे थे. एक के बाद एक गेंद कभी नीचे रह जा रही थी तो कभी बाउंस हो रही थी. हर्षित राणा की इसी तरह की एक नीची गेंद पर स्टीव स्मिथ स्टंप्स के सामने पकड़े गए. हर्षित राणा ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दे दिया. उसके बाद हर्षित बुमराह से कहने लगे, “कसम से बहुत सामने है भैया. दोनों जोड़ रखे हैं भैया.” विराट ने फिर उनका समर्थन करते हुए कहा हां हां बहुत सीधा है. जसप्रीत भी हर्षित की बात से सहमत दिखे और डीआरएस ले लिया. डीआरएस लेने के बाद आप वीडियो में देख सकते हैं कि बुमराह ने कहा कि क्लीन है, ये क्लीन है, एक पे चांस ले सकते हैं. हालांकि स्टीव स्मिथ को थर्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दे दिया. गेंदबाजों को अपनी बात कप्तान से मनवाने के लिए कसम का ही सहारा लेना पड़ता है.