KL Rahul Athiya Shetty: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. वहीं, अपने खराब फॉर्म से आलोचना का शिकार हो रहे केएल राहुल ने इस मैच में 75 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. पहले वनडे में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से साबित कर दिया की वह किसी से कम नहीं हैं. वहीं, अब राहुल की इस शानदार पारी पर उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन देते हुए अपना प्यार जाहिर किया है.

अथिया ने कही दिल जीत लेने वाली बात

आपको बता दें कि केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 91 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और एक बेहतरीन छक्के की मदद से 75 रन बनाए. राहुल की यह पारी तब आई जब भारतीय टीम मुश्कील में थी. वहीं, राहुल की इस शानदार पारी के बाद पत्नी अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है. अथिया ने राहुल की वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘सबसे लचीला व्यक्ति जिसे मैं जानती हूं.’ इसके साथ ही आथिया ने एक दिल वाली इमोजी भी पोस्ट की. इसके बाद अथिया का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है.

Kl rahul की शानदार पारी पर पत्नी अथिया शेट्टी ने लुटाया प्यार, वेंकटेश प्रसाद ने भी जमकर की तारीफ 2
वेंकटेश प्रसाद ने भी जमकर तारीफ

गौरतलब है कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में राहुल का बल्ला नहीं चला था. जिसको लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा था, उनकी आलोचना की जा रही थी. इससे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद भी शामिल थे. लेकिन अब वेंकटेश ने राहुल की इस पारी पर जमकर तारीफ की है. उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘दबाव में बेहतरीन संयम और केएल राहुल की शानदार पारी. शानदार वापसी. रवींद्र जडेजा का शानदार समर्थन और भारत के लिए बेहतरीन जीत.’

Also Read: IND vs AUS: मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया को किया 188 पर ढेर, चटकाये 3-3 विकेट, देखें तस्वीरें राहुल और जडेजा की अटूट साझेदारी ने दिलाई जीत

वहीं, मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले खेलते हुए 35.4 ओवर में 188 रनों पर ही सिमट गई और भारत को जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य मिला. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने महज 16 के स्कोर तक 3 विकेट गंवा दिए थे. यहां से केएल राहुल ने एक छोर से पारी को संभालते हुए रनों की गति को बरकरार रखने का काम किया. वहीं, 83 के स्कोर पर कप्तान हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे रवींद्र जडेजा ने राहुल का शानदार साथ देते हुए 108 रनों की नाबाद शतकीय साझेदारी की और भारत को 5 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई.