सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
IND vs AUS: अभी कल 16 दिसंबर को ही जसप्रीत की बैटिंग स्किल को लेकर सवाल किया गया और आज ही उन्होंने अपना जलवा दिखा दिया है. बुमराह ने तेज गेंदबाज कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर घूमकर ऐसा छक्का मारा कि जिसने भी देखा हैरान रह गया. पैट कमिंस भी बुमराह के शॉट पर मुस्कुराए बिना नहीं रह पाए. उनके छक्के बाद कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कहा, “जसप्रीत इस क्लिप को लंबे समय तक अपने साथ रखेंगे, आप मुझे शॉर्ट गेंद फेंकेंगे मैं आपको बॉउंड्री के बाहर भेजूंगा.”
भारतीय पारी के 68वें ओवर की पहली गेंद पैट कमिंस ने बुमराह को शॉर्ट पिच गेंद फेंकी. बुमराह ने बिना मौका गंवाए सिर के ऊपर की गेंद पर पुल शॉट मारा. गेंद लांग लेग बाउंड्री के बाहर छह रन के लिए चली गई. बुमराह के इस छक्के के बाद सोशल मीडिया पर लोग भारत के टॉप ऑर्डर को उनसे सीखने की सलाह देने लग गए. किसी ने लिखा बुमराह से पंगा नहीं.
आपको गूगल करना चाहिए
तीसरे दिन स्टंप के बाद एक रिपोर्टर ने जसप्रीत बुमराह से पूछा, “हाय, जसप्रीत. बल्लेबाजी के बारे में आपका क्या आकलन है? बुमराह ने कहा, “यह एक दिलचस्प सवाल है. लेकिन, आप मेरी बल्लेबाजी क्षमता पर सवाल उठा रहे हैं. आपको गूगल का इस्तेमाल करके देखना चाहिए कि टेस्ट के एक ओवर में सबसे ज़्यादा रन किसने बनाए हैं.” आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा 35 रन बनाने का रिकॉर्ड है. यह उन्होंने 2022 में स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर बर्मिंघम में लगाया था.
तीसरे टेस्ट में भारत ने केएल राहुल के पचासे और जडेजा के शानदार 77 रनों की बदौलत अपना स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया है. बारिश के कारण लगातार हो रहे व्यवधान के बावजूद टीम इंडिया फॉलोऑन को टालने में सफल रही. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने से पहले 10वें विकेट के लिए जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने 39 रन की साझेदारी करके भारत का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन पहुंचा दिया.
कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी, इमरान खान पर नजर, पैट कमिंस ने रोहित को आउट कर बनाया गजब का रिकॉर्ड