सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
IND vs AUS 4th Test Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (9 मार्च) से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया को इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है. ऐसे में अहमदाबाद में खेले जाने वाला आखिरी मुकाबला काफी निर्णायक हो गया है. टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए और यह सीरीज अपने नाम करने के लिए आखिरी मुकाबला हर हाल में जीतना होगा.
पिच रिपोर्ट
इस सीरीज अबतक पिच को लेकर काफी विवाद हुआ है. पिछले तीन मैचों में नागपुर, दिल्ली, इंदौर में स्पिनरों को काफी मदद मिली है. ऐसे में माना जा रहा है कि अहमदाबाद में भी स्पिनरों को पिच से काफी मदद मिलेगी. आपको बता दें कि भारत के पास आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जेसे वर्ल्ड क्लास स्पिनर मौजूद हैं. ऐसे में अगर अहमदबाद में स्पिनरों को मदद मिलेगी तो कंगारूओं के लिए इस मैच को जीतना काफी मुश्किल हो जाएगा.
कब और कहां देखें लाइव?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टेस्ट का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं, आप इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
Also Read: IND vs AUS Playing XI: निर्णायक टेस्ट में टीम इंडिया में बदलाव होना तय, जानिए संभावित प्लेइंग XI
भारत संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव.
ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग XI
ख्वाजा/रेनशॉ, हेड, लैबसचेन, स्टीव स्मिथ, हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी, कुहुनेमैन, लियोन, स्टार्क, मर्फी