सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा T20 मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पांच मैचों की T20 सीरीज में भारतीय टीम अच्छे लय में नजरा आ रही है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम मंगलवार को खेले जाने वाले तीसरे मुकाबले में सीरीज पर कब्जा करने के मंसूबे से उतरेगी. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा. आज के मुकाबले में भारतीय टीम के T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास एक नए रिकॉर्ड को बनाने और भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका है.
सूर्या तोड़ सकते हैं विराट का रिकॉर्ड
भारत की ओर से T20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर है. कोहली ने 56 पारियों में अपने दो हजार रन पूरे किए थे. खेले गए दूसरे T20 मुकाबले को जोड़कर सूर्यकुमार यादव ने अब तक55 मैचों में 52 पारियां खेली है. जिसमें उन्होंने 1940 रन बनाए हैं. वहीं कोहली को पछाड़ने के लिए उनके पास अभी काफी मौके हैं. कोहली को पछाड़ने के लिए उनके पास अभी तीन और मौके बकी है. यदि आज के मुकाबले में सूर्या 60 रन की पारी खेलते हैं तो वह T20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
पहले मुकाबले में सूर्यकुमार ने खेली थी बेखौफ पारी
सूर्यकुमार की कप्तानी में खेले गए पहले T20 मुकाबले में सूर्या ने कप्तानी पारी खेली. विशाखापत्तनम में चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए सूर्या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे. सूर्या ने 9 चौके और चार छक्के की मदद से सिर्फ 42 गेंदों पर 80 रन बनाए. एक शब्द में अपने खेल का जिक्र करने के लिए कहने पर सूर्यकुमार ने इसे ‘बेखौफ’ करार दिया. सूर्यकुमार यादव ने अब तक 54 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है. इस दौरान उन्होंने 51 पारियों में 46.85 के एवरेज से 1921 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में सूर्या का स्ट्राइक रेट 173.37 का रहा है, जो वनडे क्रिकेट की तुलना में काफी अधिक है. वह टी20 इंटरनेशनल में अब तक 3 शतक और 16 अर्धशतक जड़ चुके हैं.
दूसरे मुकाबले में नहीं चला सूर्या का बल्ला
खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में सूर्या अधिक रन बनाने में कामयाब नहीं हो सके. सूर्या ने मैदान पर आते के साथ पहली गेंद पर एक जोरदार छक्का तो जड़ा पर ये आतिशबाजी ज्यादा देर नहीं चली. कप्तान सूर्या ने 10 गेंदों में 19 रन की पारी खेली. जिसमें उनके द्वारा लगाए गए दो छक्के शामिल है. जिसके बाद 18वें ओवर की चौथी गेंद पर सूर्यकुमार यादव नाथन एलिस की गेंद पर कवर क्षेत्र के ऊपर से छक्का लगाने का प्रयास करते हैं और मार्कस स्टोइनिस की हाथों कैच आउट हो जाते हैं. बता दें, दूसरे T20 मुकाबले के दिन मार्कस स्टोइनिस का जन्मदिन था.
लगातार चार टी20 इंटरनेशनल मैचों में अर्धशतक लगाने से चुके सूर्यकुमार यादव
दूसरे T20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव यदि अर्धशतकीय पारी खेलते तो वह एक और बड़ा रिकॉर्ड कायम कर सकते थे. सूर्या लगातार चार टी20 इंटरनेशनल मैचों में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाते. सूर्यकुमार उन पांच भारतीय क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में लगातार तीन अर्धशतक लगाए हैं. सूर्यकुमार यादव के अलावा विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर इस लिस्ट में मौजूद हैं. किंग कोहली ने साल 2012 में लगातार तीन अर्धशतक लगाए थे और वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने थे. फिर कोहली ने 2014 और 2016 में यह उपलब्धि दोहराई.
टी20I में लगातार तीन अर्धशतक (भारतीय बल्लेबाज)
-
विराट कोहली-2012, 2014, 201
-
रोहित शर्मा- 2018
-
केएल राहुल- 2020, 2021
-
श्रेयस अय्यर- 2022
-
सूर्यकुमार यादव- 2022, 2023