India Playing XI 1st Test: भारत ओर ऑस्ट्रेलिया के बीच आज बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पहले टेस्ट मैच में कई बदलाव किए गए. सूर्यकुमार यादव और केएस भरत अपना टेस्ट डेब्यू करने जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि पहले टेस्ट में कैसी है भारत की प्लेइंग XI.

सूर्या-भरत का टेस्ट डेब्यू

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव और केएस भरत जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. यह पहली बार है जब दोनों खिलाड़ी टेस्ट जर्सी में नजर आएंगे. यह उनका टेस्ट डेब्यू है. टॉस से पहले भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और कोच रहे रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार यादव को टेस्ट कैप सौंपी. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को चेतेश्वर पुजारा ने कैप सौंपी.


भारत प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI

डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (वीकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड