भारतीय के पूर्व महान बल्लेबाज और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने युगांडा के खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनको प्रोत्साहित किया. पिछले दिनों की भारत की अंडर19 टीम ने ग्रुप लीग के अपने आखिरी मुकाबले में 326 रनों की करारी शिकस्त दी थी. युगांडा के खेलाड़ियों से मिलकर वीवीएस लक्ष्मण ने उन्हें कई टिप्स दिये.

सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

इस मुलाकात का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए युगांडा क्रिकेट एसोसिएशन ने ट्विटर पर लिखा कि भारतीय दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण ने खेल के बाद कल हमारे शिविर का दौरा किया और हमारे अंडर -19 खिलाड़ियों को कुछ सलाह दी. धन्यवाद लक्ष्मण भाई. वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी ओर से कहा कि उन्हें खिलाड़ियों से बात करने में मजा आया.

Also Read: भारत का एशिया कप जीतना अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाला, वीवीएस लक्ष्मण ने कही यह बात
लक्ष्मण ने दी भविष्य की शुभकामनाएं

हैदराबाद के 47 वर्षीय लक्ष्मण ने ट्वीट किया कि लड़कों से बात करके बहुत अच्छा लगा, और मैं उनकी और युगांडा क्रिकेट की सफलता की कामना करता हूं. भारत ने सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी और राज बावा के ताबड़तोड़ शतकों के साथ शनिवार को ब्रायन लारा स्टेडियम में पूर्वी अफ्रीकी टीम को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया था.


सभी तीन मैच हारकर युगांडा बाहर

युगांडा ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, भारत और आयरलैंड के साथ था. युगांडा अपने तीनों मुकाबले हारकर इस मेगा इवेंट से बाहर हो गया है. जबकि इंडिया अपने तीनों ग्रुप लीग कुमाबले जीतकर क्वार्टरफाइनल में पहुंच गया है. भारत का मुकाबला 29 जनवरी को बांग्लादेश से होगा. बता दें कि भारत की अंडर19 टीम को इस बार वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.