Gautam Gambhir On West Indies: दो बार की वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की रेस से बाहर हो गई है. उसे स्कॉटलैंड ने शनिवार को वर्ल्ड कप क्वालिफायर मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होगा. वहीं, कैरेबियाई टीम के बाहर होने पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भावुक हो गए. जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कहा कि उन्हें वेस्टइंडीज से प्यार है. उन्हें अभी भी भरोसा है कि वेस्टइंडीज नंबर-1 टीम बन सकती है.

गौतम गंभीर ने वेस्टइंडीज टीम का समर्थन

क्रिकेट वर्ल्ड कप के शुरूआत के साथ ही वेस्टइंडीज के सामने किसी भी टीम का टिकना बेहद मुश्किल माना जाना जाता था. लेकिन वेस्टइंडीज इस नतीज से अपने निचले स्तर पर पहुंच गयी है. वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने वेस्टइंडीज क्रिकेट के समर्थन में सामने आए और चीजों को बदलने के लिए उनका समर्थन किया. गंभीर ने ट्वीट कर लिखा, ‘मुझे वेस्टइंडीज से प्यार है मुझे वेस्टइंडीज क्रिकेट से प्यार है. मुझे अब भी विश्वास है कि वे विश्व क्रिकेट में नंबर 1 टीम हो सकते हैं!’


वर्ल्ड कर से बाहर होना शर्मनाक: वीरेंद्र सहवाग

वहीं, पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने वेस्टइंडीज का वर्ल्ड कर से बाहर होना शर्मनाक बताया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘कितनी शर्म की बात है. वेस्टइंडीज विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहा. यह सिर्फ दर्शाता है कि केवल प्रतिभा ही काफी नहीं है, राजनीति से मुक्त फोकस और अच्छे व्यक्ति प्रबंधन की जरूरत है. एकमात्र राहत की बात यह है कि यहां से डूबने के लिए और नीचे कोई रास्ता नहीं है.’


वसीम जाफर ने कही ये बात

इसके अलानवा पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने कहा कि ‘यह कितनी शर्म की बात है कि वेस्टइंडीज विश्व कप में नहीं होगा.. कैरेबियाई क्रिकेट आधिकारिक तौर पर निचले स्तर पर पहुंच गया है. लेकिन जब आप सबसे निचले स्तर पर पहुंच जाते हैं, तो केवल ऊपर जाने का ही रास्ता बचता है.’


वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड ने दी मात

वहीं मैच की बात करें तो स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कप्तान रिची बेरिंगटन ने ब्रैंडन मैकमुलेन को नई गेंद सौंपी और ऑलराउंडर ने निराश नहीं किया. उन्होंने पहले छह ओवर के अंदर तीन विकेट चटकाए और वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया. वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन ही बना सकी. इसके जवाब में स्कॉटलैंड ब्रैंडन मैकमुलेन के हरफनमौला प्रदर्शन से 43.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से मात दी.

Also Read: World Cup 2023: दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज हुई शर्मसार, पहली बार वर्ल्ड कप खेले बिना बाहर, जानिए कारण