सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
Imran Nazir on Shahid Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट जगत से आए दिन एक से बढ़कर एक खुलासे होते रहते हैं. यहां कभी कप्तान बाबर आजम पर यौन शोषण का आरोप लगा दिया जाता है. तो कभी अचानक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उनकी कुर्सी से हटा दिया जाता है. अब पाकिस्तान टीम के पूर्व ओपनर इमरान नजीर ने बड़ा खुलासा करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट जगत में भूचाल ला दिया है. नादिर अली के पॉडकास्ट में पहुंचे इमरान ने यह दावा करते हुए कहा कि मैं जब अपने करियर के चरम पर था तब मुझे जहर दिया गया था. वहीं इसके बाद इलाज के लिए पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज कप्तान और स्टार आलराउंडर रहे शाहिद अफरीदी ने उनकी बड़ी मदद की थी और 40-50 लाख रुपये खर्च किए थे.
इमरान ने जहर देने की कही बात
नादिर अली के पॉडकास्ट में पहुंचे इमरान नजीर ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि ‘जब मैंने हाल ही में एमआरआई और सभी इलाज कराया और एक बयान जारी किया कि मुझे जहर (पारा) दिया गया था. यह एक धीमा जहर है जो आपके जोड़ों को नुकसान पहुंचाता है. इस घटना के बाद से 8-10 साल तक मेरे सभी जोड़ों का इलाज कराया गया. मेरे सभी जोड़े खराब हो गए थे. मैं बस अल्लाह से यही दुआ करता था कि बस मैं बिस्तर पर न जाऊं. यही हुआ भी और शुक्र है कि मैं ठीक हूं’.
शाहिद भाई ने की बड़ी मदद
नजीर ने बताया कि ‘उन्हें अपने पैरों पर फिर से खड़ा होने और अपने पूरे इलाज के दौरान कई साल लग गए. इस प्रक्रिया में ही उन्होंने अपने जीवन में कमाई सारे पैसे खर्च कर दिए. वह काफी कठिन वक्त था. पर उस वक्त पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने उनका चट्टान की तरह साथ दिया और उनके साथ खड़े रहे. इस दौरान अफरीदी 40 से 50 लाख रुपये खर्च किए. उनकी वजह से मुझे नया जीवन मिला वह शाहिद अफरीदी के जीवनभर ऋणी रहेंगे. अफरीदी ने डॉक्टर्स को यह भी कहा था कि कितना भी पैसा खर्च हो जाए मेरा भाई ठीक हो जाना चाहिए.