क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अपने जन्मदिन के मौके पर बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने फैसला किया है कि वो कोरोना के खिलाफ जंग में अपना प्लाज्मा डोनेट करेंगे.

दरअसल सचिन तेंदुलकर कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. उन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था. हालांकि अब वो कोरोना से उबर चुके हैं. सचिन ने अपने जन्मदिन पर लोगों को शुक्रिया अदा करते हुए वीडियो मैसेज जारी किया. 1 मिनट और 31 सेकंड के उस वीडियो में सचिन ने बताया कि किस तरह से कोरोना से लड़कर वो ठीक हुए. उन्होंने बताया कि वो 214 दिनों तक आइसोलेशन में रहे. कोरोना से लड़ने में उन्हें डॉक्टरों और सभी की दुआ को अहम बताया.

Also Read: Birthday Special : सचिन तेंदुलकर नहीं बनते ‘क्रिकेट के भगवान’, अगर ये विस्फोटक बल्लेबाज नहीं होता चोटिल

इसके अलावा सचिन ने बताया कि वो प्लाज्मा डोनेट करने वाले हैं और सभी से कोरोना के खिलाफ इस जंग में आगे आकर प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की. सचिन ने वीडियो में कहा, पिछले साल मैंने प्लाज्मा दान केंद्र का उद्घाटन किया था और उनका संदेश था, यदि सही समय पर प्लाज्मा दिया जाता है तो रोगी जल्दी ठीक हो सकता है.

सचिन ने आगे कहा, मैं निजी तौर पर जब योग्य हो जाऊंगा तब इसे दान करूंगा और मैंने अपने चिकित्सकों से बात की है. मालूम हो सचिन 8 अप्रैल को कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से घर लौटे थे और घर में करीब 21 दिनों तक आइसोलेशन में थे. उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि जब तक हम बीमार रहते हैं तब तक हमारे परिजनों, दोस्तों को कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

तेंदुलकर ने अपने वीडियो मैसेज में कहा, आपकी प्रार्थनाएं और शुभकामनाओं, मेरे परिवार और मित्रों की प्रार्थनाएं और शुभकामनाओं के साथ सभी चिकित्सकों और उनके सहयोगियों ने मुझे सकारात्मक बनाये रखा जिससे मुझे बीमारी से उबरने में मदद मिली. आप सभी बहुत बहुत धन्यवाद.

Posted By – Arbind Kumar Mishra