मैक्सवेल... मैक्सवेल... मैक्सवेल... , कभी नहीं देखी होगी ऐसी पारी, उड़ गया अफगानिस्तान 12

ग्लेन मैक्सवेल के 201 रनों की नाबाद तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा रन चेज किया है.

मैक्सवेल... मैक्सवेल... मैक्सवेल... , कभी नहीं देखी होगी ऐसी पारी, उड़ गया अफगानिस्तान 13

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इब्राहिम जादरान के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा लक्ष्य दिया. ऑस्ट्रेलिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 292 रन बनाने थे.

मैक्सवेल... मैक्सवेल... मैक्सवेल... , कभी नहीं देखी होगी ऐसी पारी, उड़ गया अफगानिस्तान 14

अफगान‍िस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक अहम मुकाबला खेला गया. अफगान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 291 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के चौथे बड़े उलटफेर करने के इरादों पर पानी फेरते हुए 3 विकेट से मात दे दी है. and

मैक्सवेल... मैक्सवेल... मैक्सवेल... , कभी नहीं देखी होगी ऐसी पारी, उड़ गया अफगानिस्तान 15

कंगारू टीम ने खतरनाक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के जबड़े से असंभव सी जीत छीन ली. ग्लेन मैक्सवेल ने लंगड़ाते हुए संभवत: अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली. ग्लेन मैक्सवेल ने बिना दौड़े सिर्फ चौके और छक्कों के दम पर कंगारुओं की नैया को पार लगाने का काम किया.

मैक्सवेल... मैक्सवेल... मैक्सवेल... , कभी नहीं देखी होगी ऐसी पारी, उड़ गया अफगानिस्तान 16

मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 128 गेंदों पर नाबाद 201 रनों की विस्फोटक पारी खेली. ग्लेन मैक्सवेल की पारी में 21 चौके और 10 छक्के शामिल रहे. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 291 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 292 रनों का टारगेट रखा.

मैक्सवेल... मैक्सवेल... मैक्सवेल... , कभी नहीं देखी होगी ऐसी पारी, उड़ गया अफगानिस्तान 17

अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 129 रन बनाए, जबकि राशिद खान ने 18 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. वहीं, मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जाम्पा को 1-1 विकेट मिला.

मैक्सवेल... मैक्सवेल... मैक्सवेल... , कभी नहीं देखी होगी ऐसी पारी, उड़ गया अफगानिस्तान 18

एक समय ऑस्ट्रेलिया की टीम संघर्ष कर रही थी. ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट 91 के स्कोर पर गिर गया था. क्रीज पर मैक्सवेल थे और उनका साथ देने कप्तान पैट कमिंस क्रीज पर आए. कमिंस ने एक छोर को थामे रखा और मैक्सवेल ने रन बनाने का जिम्मा उठाया.

मैक्सवेल... मैक्सवेल... मैक्सवेल... , कभी नहीं देखी होगी ऐसी पारी, उड़ गया अफगानिस्तान 19

मैक्सवेल को तीन जीतनदान मिले. यही अफगानिस्तान के लिए काल साबित हुआ और इस बंदे ने अपनी टीम को जीत दिला दी. जल्दी-जल्दी सात विकेट निकालने के बावजूद अफगानी गेंदबाज विकेट के लिए तरसते दिखे. मैक्सवेल जिस दिशा में शॉट लगा रहे थे, वहीं बाउंड्री मिल रही थी.

मैक्सवेल... मैक्सवेल... मैक्सवेल... , कभी नहीं देखी होगी ऐसी पारी, उड़ गया अफगानिस्तान 20

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चारों तरफ मैक्सवेल ही मैक्सवेल थे. वर्ल्ड कप के मैच में किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने पहली बार दोहरा शतक जड़ा है. यह रन चेज के मामले में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर भी है.

मैक्सवेल... मैक्सवेल... मैक्सवेल... , कभी नहीं देखी होगी ऐसी पारी, उड़ गया अफगानिस्तान 21

अफगानिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में पहले भी दो उलटफेर किए हैं. उसने पाकिस्तान और इंग्लैंड जैसी टीम को हराया है. आज यह टीम तीसरा उलटफेर करने से चूक गई, लेकिन इसने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया.

मैक्सवेल... मैक्सवेल... मैक्सवेल... , कभी नहीं देखी होगी ऐसी पारी, उड़ गया अफगानिस्तान 22

वर्ल्ड कप 2023 में तीन टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. अब चौथे स्थान के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जंग है. अफगानिस्तान को अपना आखिरी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से खेलना है.