सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
2023 विश्व कप (World Cup 2023) में दुनिया की 10 टॉप क्रिकेट टीमों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी, जो अपनी उच्च स्ट्राइक रेट के लिए जाने जाते हैं. यहां हम आपको वर्ल्ड कप इतिहास के टॉप 5 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं, जिनसे सबसे तेज शतक जमाया है.
केविन ओ’ब्रायन (आयरलैंड)
आयरलैंड के बैटिंग ऑलराउंडर केविन ओ’ब्रायन के नाम वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. ओ’ब्रायन ने 2011 वर्ल्ड कप के ग्रुप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ तूफान पारी खेली थी. उन्होंने केवल 50 गेंदों में शतक जड़ दिया था. उन्होंने 63 गेंदों का सामना किया था, जिसमें 179.37 के स्ट्राइक रेट से 13 चौके और 6 छक्कों की मदद से 113 रन बनाये थे.
ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल आईसीसी वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 8 मार्च 2015 को श्रीलंका के खिलाफ मैच में केवल 51 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था. उस मुकाबले में उन्होंने 192.45 के स्ट्राइक रेट से 53 गेंदों में 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से कुल 102 रन बनाये थे.
एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स आईसीसी वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. उन्होंने 27 फरवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में 52 गेंदों में शतक जड़ दिया था. उस मैच में उन्होंने 245.45 के स्ट्राइक रेट से 66 गेंदों में 17 चौकों और 8 छक्कों की मदद से कुल 162 रन बनाये थे.
इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज इयोन मॉर्गन वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 18 जून 2019 को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 57 गेंदों में अपना शतक जमाया था. उस मैच में उन्होंने 208.45 के स्ट्राइक रेट से केवल 71 गेंदों में 4 चौके और 17 छक्कों की मदद से 148 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी.
मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने वर्ल्ड कप में तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस सूची में हेडन पांचवें स्थान पर मौजूद हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में 24 मार्च 2007 वर्ल्ड कप में केवल 66 गेंदों में शतक जमाया था. उस मुकाबले में उन्होंने 68 गेंदों में 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से कुल 101 रन बनाये थे.