सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
मुख्य बातें
Eng vs Ind 4th Test 2nd Day : भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला लंदन के ओवल मैदान में जारी है. पहली पारी में ही टीम इंडिया 191 रन पर सिमट गई थी. दूसरे दिन के मैच में फिरंगी टीम पहली पारी में 290 रन बनाकर सिमट गई. दूसरी पारी में भारत 43 रन के स्कोर पर खेल रहा है.