इंग्लैंड महिला क्रिकेट की सबसे शानदार गेंदबाजों में से एक कैथरीन साइवर-ब्रंट ने शुक्रवार को 19 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया. तीन बार विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रही साइवर-ब्रंट ने 2004 में इंग्लैंड के लिए पदार्पण किया था. इस 37 साल की दिग्गज ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी में न्यूलैंड्स में टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. उन्होंने कुल 267 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

पिछले साल लिया था टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

दायें हाथ की इस गेंदबाज ने पिछले साल जून में 14 मैच खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. टेस्ट में उनके नाम 51 विकेट हैं. उन्होंने पहले ही क्षेत्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी, लेकिन वह ‘द हंड्रेड’ में खेलना जारी रखेंगी. साइवर-ब्रंट ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘मैं अपनी अंतरराष्ट्रीय यात्रा को 19 साल के बाद विराम दे रही हूं. मुझे लगा था कि मैं इस फैसले पर कभी नहीं पहुंचूंगी लेकिन मैंने किया है और यह मेरे जीवन का सबसे कठिन समय है.’

Also Read: WPL Final Highlights: मुंबई ने रचा इतिहास, वीमेंस प्रीमियर लीग की बनीं चैंपियन, ब्रंट ने खेली मैच जिताऊ पारी
अपने जीवन में सब कुछ हासिल किया

उन्होंने कहा, ‘मैं जिन ट्रॉफियों और खिताबों को हासिल करना चाहती थी, मैंने उन सब को हासिल किया. लेकिन क्रिकेट में मेरी सबसे बड़ी खुशी नैट साइवर (इंग्लैंड टीम की उनकी साथी खिलाड़ी जिससे साइवर-ब्रंट से पिछले साल शादी की थी) हैं.’ अपने शानदार करियर के दौरान, साइवर-ब्रंट ने तीन विश्व कप (दो एकदिवसीय और एक टी20) और चार एशेज श्रृंखला जीतीं.


ब्रंट ने किया है समलैंगिक विवाह

उन्होंने 141 एकदिवसीय मैचों में 170 विकेट और 112 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 114 विकेट लिये. यह दोनों इंग्लैंड के लिए रिकॉर्ड है. उन्होंने इंग्लैंड के लिए कुल 335 विकेट लिए हैं. कैथरीन ब्रंट उस समय चर्चा में आयीं जब उन्होंने अपनी महिला साथी क्रिकेटर नेट साइवर ब्रंट से समलैंगिक विवाह किया. दोनों ने मई 202 में शादी की. दोनों काफी पहले ही शादी करना चाहती थीं, लेकिन कोराना वायरस संक्रमण के कारण उन्होंने 2020 में शादी नहीं की.