Rishi Sunak played cricket: टी20 वर्ल्ड कप 2022 विजेता इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने गुरुवार देश के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ विश्व चैंपियन बनने का जश्न मनाया. वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद प्रधानमंत्री पहली बार इंग्लैंड टीम से मिले. इस दौरान पीएम सुनक ने खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट भी खेला. वहीं, अब सुनक के क्रिकेट खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुनक के साथ इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर और सभी खिलाड़ी फॉर्मल ड्रेस में क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं.

पीएम सुनक को जॉर्डन ने किया आउट

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 2022 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर यह खिताब हासिल किया था. वहीं, वर्ल्ड कप जीतने के लगभग चार महीने बाद इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने चैंपियन टीम से मुलाकात की. इस दौरान पीएम सुनक इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी सैम कुरेन, डेविड मलान, फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, रिचर्ड ग्लीसन, टाइमल मिल्स और क्रिस जॉर्डन जैसे चैंपियंस के साथ क्रिकेट भी खेला. सुनक के क्रिकेट खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ मिनटों में ही वायरल हो गया. वीडियो में पीएम सुनक को एक बार जॉर्डन की गेंद पर आउट होते भी देखा जा सकता है. वहीं, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड बना था चैंपियन

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान से था. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था. मेलबर्न में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 138 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे इंग्लैंड की टीम ने 19 ओवर में ही हासिल कर लिया. इंग्लैंड के लिए इस पूरे टूर्नामेंट में सैम करेन ने शानदार प्रदर्शन किया. सैम को उनके प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द सीरीज’ और ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवार्ड दिया गया था.

Also Read: CSK और MS Dhoni को जल्द मिलेगा Ben Stokes का साथ, ट्रैवल बैग के साथ शेयर की खास तस्वीर, फोटो वायरल