T20 World Cup 2021 वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में अपना आखिरी मुकाबला खेला. जिसमें उन्होंने 12 गेंदों में एक छक्के की मदद से 10 रन बनाये और गेंदबाजी में 4 ओवर में 36 रन दिये.

मैच खत्म होने के बाद जब ब्रावो मैदान से बाहर लौट रहे थे, तब वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑर्नर दिया. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने ब्रावो के साथ चैंपियन डांस किया.


Also Read: WI vs AUS: क्रिस गेल ने दिये रिटायरमेंट के संकेत, फैंस बोले- क्रिकेट में एक युग का हुआ अंत

फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे ब्रावो

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले वेस्टइंडीज के हरफनमौला ड्वेन ब्रावो ने कहा कि अगर उनके शरीर ने साथ दिया तो वह कुछ और वर्षों तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने चाहते हैं. उन्होंने पहले भी संन्यास लिया था लेकिन गत चैम्पियन वेस्टइंडीज को फिर से खिताब दिलाने के लिए 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की.

https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1456993732192980992

वेस्टइंडीज के लिए 18 साल तक खेलने वाले ब्रावो ने कहा, मेरा उद्देश्य कुछ साल पहले ही संन्यास लेना था, लेकिन अध्यक्ष पद (वेस्टइंडीज क्रिकेट) और नेतृत्व परिवर्तन के बाद मेरा मन बदल गया. मैं शारीरिक रूप से फिट था और वेस्टइंडीज को वापस कुछ देना चाहता था. मैं अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा था.

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह मेरे लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का सही समय है. इससे अगली पीढ़ी और युवा खिलाड़ियों को टीम में आने का मौका मिलेगा, जिनके साथ मेरी बहुत अच्छी दोस्ती है.