MS Dhoni and Sakshi Dhoni Marriage Anniversary: पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और साक्षी धोनी के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज ही के दिन यानि 11 वर्ष पहले यह कपल शादी के बंधन में बंधा था. 4 जुलाई, 2010 को धोनी ने बेहद निजी कार्यक्रम में साक्षी से देहरादून में शादी की थी. वहीं सात जुलाई को महेंद्र सिंह धौनी का जन्मदिन भी है और वे दोनों अभी अपने गृहनगर रांची में छुट्टियां मना रहे हैं. वहीं शादी के 11वीं एनिवर्सरी पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने सोशल मीडिया पर खास अंदाज में बधाई दी है. धौनी के टीम ने फोट शेयर कर लिखा कि “द लव दैट वी, सुपर हैप्पी एनिवर्सरी टू अवर किंग एंड क्वीन”.

धौनी से उनकी पत्नी साक्षी की पहली मुलाकात और फिर दोनों की शादी भी काफी दिलचस्प रहा. बहुत कम ही लोग इस बात को जानते होंगे कि धौनी और साक्षी बचपन के दोस्त रहे हैं. दोनों एक साथ डीएवी श्यामली स्कूल में पढ़ाई भी करते थे. साल 2007 में धोनी और साक्षी की पहली मुलाकात कोलकाता के ताज बंगाल होटल में हुई थी. टीम इंडिया इसी होटल में रह रही थी और साक्षी होटल मैनेजमेंट में अपनी इंटर्नशिप कर रही थी. दिलचस्प बात यह है कि यह साक्षी के वह इंटर्नशिप का आखिरी दिन था, जब धौनी ने उन्हें देखा.


Also Read: Tokyo Olympic में अपने दमदार पंच से पदक लाएंगी सुपर मॉम मेरीकॉम! इस स्पेशल देशी डाइट के साथ कर रही हैं तैयारी
https://twitter.com/KRN_MEDHI/status/1411556234088517634

इन दोनों की मुलाकात के पीछे धोनी के मैनेजर युधाजीत दत्ता का बड़ा योगदान था, जो साक्षी के भी दोस्त थे. जब दत्ता धोनी से मिलने गए तो उन्होंने साक्षी को भी साथ आने को कहा. धौनी और साक्षी की लव स्टोरी सिल्वर स्क्रीन पर भी नजर आ चुकी है. साक्षी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्मों में आपको पता है कि कैसे होता है. डारेक्टर क्रिएटिवी और दर्शकों पर पकड़ बनाने के नाम पर छूट लेते हैं. मैं उनसे पहली बार एक कॉमन फ्रेंड के जरिेए मिली थी.

धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में दोनों की लव स्टोरी को दिखाया गया है. धौनी और साक्षी की शादी 4 जुलाई 2010 में हुई. हालांकि इससे पहले लंबे समय तक दोनों एक-दुसरे को डेट करते रहे, लेकिन इसकी भनक तक किसी को नहीं लगने दी. यहां तक की दोनों ने शादी भी सीक्रेट तरीके से की, जिसमें मीडिया को भी शामिल नहीं किया गया.