Mohammad Shami News: भारतीय टीम वनडे क्रिकेट के विश्व कप 2023 के फाइनल में प्रवेश पा चुकी है. बुधवार को हुए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की टीम को करारी मात दी और पिछले वर्ल्ड कप 2019 का हिसाब चुकता किया. बुधवार के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हीरो बनकर उभरे. शमी ने इस मैच में 7 विकेट झटके और किवी खेमे की रीढ़ ही तोड़ दी. जिसके कारण भारतीय बल्लेबाजों के द्वारा खड़ा किए गए एक विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज इस स्कोर के बेहद करीब भी नहीं पहुंच सके और 70 रनों से भारत को जीत मिली. इस वर्ल्ड कप में हीरो बनकर उभरे मोहम्मद शमी की हर ओर प्रशंसा हो रही है. वहीं दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद शमी को लेकर कुछ ऐसा लिखा है जो काफी वायरल हो रहा है. एक हमले में मोहम्मद शमी का जिक्र किया गया है. जानिए क्या है पूरा मामला..

मुंबई पुलिस को टैग करके दिल्ली पुलिस ने किया ट्वीट

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच के हीरो रहे. शमी ने न्यूजीलैंड के 7 विकेट झटके और रिकॉर्ड अपने नाम किया. शमी की गेंदबाजी की तारीफ हर तरफ हो रही है. विदेशी टीम के खिलाड़ी भी शमी की गेंदबाजी की तारीफ कर रहे हैं. इस बीच दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद शमी को लेकर एक ट्वीट किया है जो काफी वायरल हो रहा है. लोग उसपर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. दरअसल, इस ट्वीट में दिल्ली पुलिस ने मुंबई पुलिस को टैग किया है. अपने ट्वीट में दिल्ली पुलिस ने लिखा कि उम्मीद है कि रात में हुए हमले को लेकर आप मोहम्मद शमी को नहीं उठाएंगे. अब आप भी शायद सोच में पड़े होंगे कि आखिर भारतीय सितारे को क्यों उठाने की बात हो रही है. तो आगे उस सवाल का भी जवाब आपको हम बता रहे हैं.


Also Read: मोहम्मद शमी को लेकर राहुल गांधी का पुराना ट्वीट हो रहा वायरल, जानिए कांग्रेस नेता ने किस मुद्दे को छेड़ा..
दिल्ली पुलिस के ट्वीट के मायने..

दरसअल, दिल्ली पुलिस ने अपने ही अंदाज में मोहम्मद शमी की तारीफ की है. शमी ने जिस प्रकार गेंद से हमला करके न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को चलता किया और 10 में 7 विकेट झटके, उसकी सभी प्रशंसा कर रहे हैं. अब पुलिस है तो हमले को उसी अंदाज में देखेगी. और दिल्ली पुलिस ने पुलिसिया अंदाज में ही मुंबई पुलिस को यह ट्वीट कर शमी के प्रदर्शन की तारीफ कर दी. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के ही वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सात विकेट झटके, जो विश्व कप के किसी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. शमी विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट लेनेवाले गेंदबाज बन गये हैं. शमी ने 17वीं पारियों में यह उपलब्धि हासिल की. शमी चार बार विश्व कप में पांच या उससे अधिक विकेट लेनेवाले पहले गेंदबाज बन गये हैं. शमी ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करतेहुए 57 रन देकर सात विकेट लेकर भारतीय रिकॉर्ड बनाया. यह पहला अवसर है जब भारत के किसी गेंदबाज ने वनडे मैच में सात विकेट हासिल किया.


शमी ने मौके को भुनाया, रिकॉर्ड बनाते गए..

मोहम्मद शमी के नाम अब कई सारे रिकॉर्ड हो चुके हैं. वह 54 विकेट लेकर वर्ल्ड कप के छठे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने ट्रेंट बोल्ट को पीछे छोड़ा है. सबसे कम गेंदों में शमी ने 50 विकेट लिए. 795 गेंद फेंककर उन्होंने ये विकेट चटकाए. वहीं सबसे कम 17 पारियों में विकेटों का अर्धशतक पूरा करने वाले गेंदबाज भी बने. बता दें कि मौजूदा विश्व कप 2023 में शमी पहले के मैचों में प्लेइंंग 11 का हिस्सा नहीं थे. लेकिन हार्दिक पांड्या चोटिल होकर बाहर हुए तो शमी को मौका मिला. इस विश्व कप का पहला मैच भी शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही लीग मुकाबले में खेला था. इस मुकाबले में शमी ने 5 विकेट चटकाए थे.