सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
Danielle McGahey Profile: कनाडा की डेनियल मैकगाहे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक इतिहास रचने को तैयार है. डेनियल मैकगाहे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाली पहली ट्रांसजेंडर क्रिकेटर बन जाएंगी, जब वह बांग्लादेश के खिलाफ 2024 टी20 वर्ल्ड कप के क्वालीफायर के लिए उतरेंगी. दरअसल, 29 साल की डेनियल मैकगाहे को अगले महीने होने वाले क्वालीफायर के लिये कनाडा की महिला टीम में चुना गया है. वह पुरुष से महिला ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों के लिए आईसीसी की पात्रता के मानदंडों पर खरी उतरी हैं.
बता दें कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप के क्वालीफाइंग मैच लॉस एंजिलिस में 4 से 11 सितंबर के बीच खेले जाएंगे. वैश्विक क्वालीफायर में जगह बनाने के लिए अमेरिकी क्वालीफायर में कनाडा का सामना अर्जेंटीना, ब्राजील और अमेरिका से होगा.
डैनियेले मैकगाहे इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने वाली पहली ट्रांसजेंडर
डैनियेले मैकगाहे ने बीबीसी स्पोर्ट से कहा कि ‘मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. अपने समुदाय का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सपना सच होने जैसा है.’ बात दें कि डैनियेले साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया से कनाडा शिफ्ट हो गई थी और इसी दौरान उन्होंने अपना जेंडर बदला था. आईसीसी की तरफ से 2018 में जारी क्रिकेटरों की योग्यता के नियमों में स्पष्ट किया गया है कि अगर ट्रांस महिलाओं को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना है तो उन्हें अपने खून में टेस्टोस्टोरान का स्तर कम से कम 12 माह तक 5 नैनोमोल प्रति लीटर से कम रखना होगा.
मैकगाहे के सिलेक्शन के बाद आईसीसी ने दिया बयान
आईसीसी ने डैनियेले मैकगाहे सिलेकशन के बाद एक बयान में कहा कि ‘हम पुष्टि कर सकते हैं कि मैकगाहे आईसीसी के खिलाड़ी पात्रता नियमों के तहत आवश्यक प्रक्रिया से गुजरी है और परिणामस्वरूप उसे इंटरनेशनल क्रिकेट में भाग लेने के लिए योग्य माना गया है. महिला क्रिकेट इस आधार पर कि वह एमटीएफ ट्रांसजेंडर पात्रता मानदंडों को पूरा करती है.’
मैकगाहे ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने को लेकर कही यह बात
डैनियेले मैकगाहे ने कहा कि ‘वह इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के अपने सपने को साकार करने के लिए अपनी क्षमता से हर संभव प्रयास कर रही हैं. मेरे टेस्टोस्टेरोन के स्तर को निर्धारित करने के लिए मैंने दो साल से अधिक समय से हर महीने रक्त परीक्षण किया है. मुझे अपने खिलाड़ी प्रोफाइल में यह भी डालना होगा कि मैंने किसके खिलाफ खेला है और मैंने कितने रन बनाए हैं.’
उन्होंने आगे कहा कि ‘आईसीसी के माध्यम से मेरी मेडिकल जानकारी भेजने वाले मेरे डॉक्टर के साथ बहुत काम हुआ. उनके पास एक समर्पित चिकित्सा अधिकारी है जो प्रदान की गई सभी जानकारी को देखता है और यह निर्धारित करता है कि मैंने एक विशेषज्ञ पैनल बनाने के लिए पर्याप्त जानकारी प्रदान की है.’
डैनियेले बात करते हुए आगे कहा कि ‘हर महीने रक्त परीक्षण कराने की जरूरत शायद सबसे बड़ी चुनौती है. क्योंकि जब आप क्रिकेट खेल रहे होते हैं तो आप बहुत यात्रा कर रहे होते हैं. जाहिर तौर पर मुझे बहुत गर्व महसूस हुआ. न केवल मैं जो कर रही हूं, बल्कि अपने ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए उनका प्रतिनिधित्व करने में सक्षम होने के लिए काफी खुश हूं.’ वहीं क्रिकेट कनाडा के एक प्रवक्ता ने कहा कि ‘डेनियेले का चयन पुरुष से महिला ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों के लिए आईसीसी के खिलाड़ी पात्रता नियमों पर आधारित था. डेनियेले ने अपना आवेदन आईसीसी को भेजा और क्रिकेट कनाडा ने आईसीसी नियमों के अनुसार प्रक्रिया का पालन किया, जिससे कनाडाई टीम में डेनियेले का चयन संभव हो सका है.’