chahal marriage : टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal marries) शादी के बंधन में बंध गये हैं. उन्होंने कोरियोग्राफर और यूट्यूबर धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के साथ सात फेरे लिये. अपने शादी की खबर उन्होंने खुद सोशल मीडिया में फोटो शेयर कर दी.

चहल ने धनाश्री वर्मा संग मंगलवार को गुरुग्राम में विवाह बंधन में बंधे. चहल ने जैसे ही अपने इंस्टाग्राम पेज पर विवाह की तस्वीरें शेयर की बधाई देने वालों का तांता लग गया. मालूम हो चहल ने इसी साल अगस्‍त में धनाश्री के साथ सगाई की घोषणा करके सभी को सरप्राइज दिया था. मालूम हो आईपीएल 2020 में चहल के साथ धनाश्री भी यूएई गयीं थीं.

कुछ दिनों पहले चहल ने बताया था धनाश्री के साथ उनकी मुलाकात कब और कैसे हुई थी. चहल ने बताया था कि वो धनश्री वर्मा से लॉकडाउन के दौरान एक डांस क्लास में मिले थे. चहल ने डांस सीखने के लिए लॉकडाउन के दौरान उस क्लास को ज्वॉइन किया था.

मालूम हो चहल कुछ दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारत लौटे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे में चहल भारतीय टी20 टीम के हिस्सा थे. जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया. भारत की जीत में चहल की बड़ी भूमिका रही थी.

चहल फिलहाल भारत की वनडे और टी20 टीम में खेलते हैं. टेस्ट में चहल को अब तक मौका नहीं मिला है. चहल ने अबतक 54 वनडे मैच में 92 विकेट लिये हैं, तो 45 मैचों में 59 विकेट लिये हैं.

Posted By – Arbind kumar mishra