क्रिकेट जगत में सोमवार को हुई एक घटना ने सबको हिला कर रख दिया. बंगाल के 39 वर्षीय क्रिकेटर शुभोजीत बनर्जी का अचानक निधन हो गया. उनके निधन से पूरे परिवार में मातम छा गया. शुभोजीत का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ. बंगाल के लिए रणजी खेल चुके बनर्जी ने दो साल तक ईस्ट बंगाल का भी नेतृत्व किया था. 

सोनारपुर के नोआपाड़ा निवासी शुभोजीत बनर्जी की मौत नींद में हो गयी थी. सोमवार की शाम वह नाश्ता करने के बाद आराम कर रहे थे. उनके परिवार वालों ने जब उन्हें फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद डॉक्टर्स की टीम ने उनका चेकअप करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके साथी खिलाड़ी और बंगाल के पूर्व कप्तान लक्ष्मी रतन शुक्ला ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वह एक टीममेट और आकर्षक खिलाड़ी थे. घरेलू क्रिकेट में अपनी परफॉर्मेंस से सभी का ध्यान खींचा और बंगाल टीम में उसका चयन भी उम्मीद के मुताबिक था.

Suvojit sarkar.

बंगाल के 3 रणजी मैच खेले

शुभोजीत ने 2014 में अपना रणजी डेब्यू किया था. लक्ष्मीरतन शुक्ला के नेतृत्व में शुभोजीत ने बंगाल के लिए तीन रणजी मैच खेले थे. सात नवंबर से 31 दिसंबर 2014 तक बंगाल के लिए शुभोजीत का क्रिकेट करियर 54 दिनों तक चला. इस दौरान उन्होंने बंगाल के लिए तीन रणजी मैच और चार लिस्ट ए मैच खेले थे. कर्नाटक मैच में उन्होंने मयंक अग्रवाल, श्रेयस गोपाल के खिलाफ खेला था. वह क्लब क्रिकेट में दो साल तक ईस्ट बंगाल के कप्तान रहे. वह स्थानीय क्रिकेट में प्रणब नंदी के छात्र थे. उन्होंने क्लब क्रिकेट में खूब रन बनाये थे.