विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज यानी की 19 नवंबर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया खेला जाना है. ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर डो बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं. भारत ने अजेय रहते हुए विश्व कप के सभी चरण को पार किया है. अब टीम और पूरे भारत की नजर चमकती  हुई ट्रॉफी के ऊपर है. 140 करोड़ भारतीयों की आज बस एक आवाज ‘विजयी भवः’. ये मुकाबला कई मायनों में काफी अहम है. भारत को विश्व कप 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खोलफ करारी हार का सामना करना पड़ा था.  जिसका बदला चुकता करने के लिए भारतीय टीम मैदान पर आएगी.  म अटच से पहले बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर फाइनल की एक विडिओ अपलोड की, जिसमें दोनों टीमों के कप्तान विश्व कप ट्रॉफी के अगल बगल खेड़े हैं.

ट्रॉफी के साथ ली गई दोनों कप्तानों की तस्वीरें

विश्व कप का आखिरी मुकाबला आज खेला जाना है. मुकाबले को लेकर अहमदाबाद पूरी तरह से तैयार है. मुकाबले से पहले दोनों टीमों के कप्तानों की फोटो शूट की गई. ट्रॉफी के एक तरफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस खड़े नजर आए. यह फोटोशूट गुजरात के गांधीनगर के नजदीक छोटे से शहर अदालज में स्थित अदालज स्टेपवेल में हुआ. फोटोशूट के लिए, दोनों कप्तानों ने प्रतिष्ठित विश्व कप ट्रॉफी के साथ पोज दिया और सभी मुस्कुरा रहे थे.


मैच के दौरान MS DHONI स्टेडियम में होंगे मौजूद

इस मैच के दौरान जब दोनों टीमें उतरेगी तो बीसीसीआई की सोच है कि इस दौरान क्रिकेट जगत में भारत की ताकत सबको दिखाने की. भारतीय टीम इस फाइनल के मुकाबले के दौरान कई अहम तैयारियां करने वाली है. आईसीसी के द्वारा इससे संबंधित शेड्यूल जारी कर दिया गया है. फाइनल मुकाबले में जहां एक ओर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे वहीं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को भी आमंत्रण भेजा गया है. इसके अलावा सभी विश्व कप विजेता कप्तान मौजूद रहेंगे.

यानी कि पूर्व कप्तान कपिल देव, एमएस धोनी समेत सभी विजेता कप्तान इस ऐतिहासिक मैच के साक्षी बनेंगे. हालांकि, इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान के आने की उम्मीद ना के बराबर है. साथ ही टॉस के बाद और पारी के बीच में कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होने वाले है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति, भारतीय वायु सेना का एक एयर-शो, दो पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल और धोनी दर्शक दीर्घा में मौजूद रहेंगे जिससे मुकाबले की भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है.