भारत के स्पिनर युजवेन्द्र चहल इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा ऐक्टिव रह रहे हैं और दूसरे खिलाड़ियों के साथ कई बार हंसी मजाक वाले किस्से शेयर करते रहते हैं, और वैसे भी चहल हमेशा मजाक के मूड में ही दिखाई पड़ते हैं, चाहे वो ग्राउन्ड के बाहर हो या फिर ग्राउन्ड के अंदर.

उनके इसी मजाक की वजह से ही गेल ने एक बार उसे ब्लॉक करने की धमकी दे डाली थी. हालांकि उन्होंने यह बातें मजाक में ही कही थी. अभी चहल एक बार फिर अपने मजकिया लहजे को लेकर चर्चा में हैं.

दरअसल उन्होंने रोहित शर्मा को ट्रोल करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो रोहित शर्मा की एक लड़की वाली तस्वीरें शेयर की है.

उनके ठीक बगल में ही रोहित शर्मा की भी फोटो है. उस लड़की की तस्वीरें हू ब हू रोहित की तरह ही दिखाई पड़ रही है, ये पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने एक कैप्शन लिखा है ‘ सो क्यूट लुकिंग रोहित भैया,

तस्वीर में लड़की की स्माइल भी रोहित की तरह ही नजर आ रही है. हालांकि रोहित ने अभी तक चहल के इस ट्रोल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन यूजर उनके इस पोस्ट पर कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं, देवासिस सारंगी ने चहल के इस ट्वीट का जवाब देते हुए टीम इंडिया की लड़की वाली तस्वीरें शेयर की, जिसमें विराट से लेकर धौनी भी मौजूद हैं.

साथ ही उन्होंने भी एक कैप्शन लिखते हुए कहा है कि आप भी अपनी तस्वीरें देख लें. जबकि दूसरे ट्विटर यूजर ने रोहित की एक तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि क्या तकलीफ है इस सज्जन को. उस तस्वीर में रोहित पीएम मोदी के कपड़ों में दिखाई पड़ रहे हैं, उनके ड्रेस पर कमल फूल के निशान का लोगो भी लगा हुआ है.