BGT: पर्थ टेस्ट जीत के बाद कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर तारीफ की. कोहली ने इसी मैच की दूसरी पारी में 30वां टेस्ट शतक जड़कर सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया. भारत ने 295 रनों की शानदार जीत के बाद पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. इस जीत के बाद बुमराह ने कहा कि कोहली एक अनुभवी खिलाड़ी हैं जो जानते हैं कि इसका फायदा कैसे उठाना है.

BGT: 143 गेंद पर विराट ने जड़ा शतक

विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 143 गेंदों पर शतक जड़ा और भारत को ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का लक्ष्य रखने में मदद की. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक बार फिर सभी को यह विश्वास दिलाया कि वह ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में हराना जानते हैं. पर्थ टेस्ट से पहले कोहली अपनी फॉर्म को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे थे. उन्होंने 2024 में टेस्ट मैचों में एक भी शतक नहीं लगाया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच से पहले आखिरी छह पारियों में कोहली का औसत 22 से थोड़ा ही ऊपर था. हालांकि, अनुभवी खिलाड़ी ने पर्थ में सबकुछ बदल दिया.

BGT: रोहित शर्मा ने पर्थ में ‘गुलाबी गेंद’ से किया अभ्यास, एडिलेड टेस्ट में होगी कप्तान की वापसी

WTC: पर्थ जीत का मिला ईनाम, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में भारत फिर शीर्ष पर

BGT: लंबे करियर में होता है उतार-चढ़ाव

बुमराह ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैंने पहले भी कहा है कि विराट कोहली को हमारी जरूरत नहीं है, हमें विराट कोहली की जरूरत है. वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं, उनका यह चौथा या पांचवां दौरा है. इसलिए वह सबसे अच्छी तरह जानते हैं कि उनकी बल्लेबाजी और क्षमता कैसी है.” उन्होंने कहा, “कभी-कभी जब आपका करियर इतना लंबा होता है और आप कई कठिन परिस्थितियों में खेलते हैं, तो हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. वह इस मैच में वह हमेशा शानदार फॉर्म में दिखे.”

BGT: Virat Kohli and Jasprit Bumrah

BGT: कोहली बेहतरीन फॉर्म में हैं : बुमराह

बुमराह ने कहा, “दूसरी पारी में हमें एक अनुभवी बल्लेबाज की जरूरत थी जो खुद भी अच्छा खेले और दूसरे बल्लेबाज को भी खुलकर खेलने का मौका दे. अगर सीरीज की शुरुआत में उनके जैसे खिलाड़ी को थोड़ा आत्मविश्वास मिलता है, तो हमारे लिए शानदार रहेगा.” विराट कोहली के अब ऑस्ट्रेलिया में 7 टेस्ट शतक हो गए हैं और वह अब ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. कोहली ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 14 मैचों में 1,400 से अधिक रन बनाए हैं.