सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ दी है. बाबर पर लगातार कप्तानी छोड़ने का दबाव था. टीम के हर खराब प्रदर्शन के बाद पूर्व क्रिकेटर्स बाबर की कप्तानी पर सवाल उठाते रहे हैं. पाकिस्तान का वर्ल्ड कप अभियान नौ मैच में चार जीत के साथ समाप्त हुआ. पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही. पाकिस्तान को अफगानिस्तान से भी हार का सामना करना पड़ा था. बाबर ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा है.
बाबर आजम ने सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट
बाबर आजम ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मुझे वह क्षण अच्छी तरह से याद है जब मुझे 2019 में पाकिस्तान का नेतृत्व करने के लिए पीसीबी से कॉल आया था. पिछले चार वर्षों में मैंने मैदान पर और बाहर कई उतार-चढ़ाव का अनुभव किया है. लेकिन मैंने पूरे दिल से और पूरी लगन से क्रिकेट जगत में पाकिस्तान के गौरव और सम्मान को बनाए रखने का लक्ष्य रखा. सफेद गेंद प्रारूप में नंबर एक स्थान तक पहुंचना खिलाड़ियों, कोचों और प्रबंधन के सामूहिक प्रयासों का परिणाम था. मैं पाकिस्तान क्रिकेट प्रशंसकों के प्रति उनके अटूट समर्थन के लिए आभार व्यक्त करना चाहता हूं. आज, मैं सभी प्रारूपों में पाकिस्तान के कप्तान के रूप में पद छोड़ रहा हूं. यह एक कठिन निर्णय है, लेकिन मुझे लगता है कि यह इस फैसले के लिए सही समय है.’
— Babar Azam (@babarazam258) November 15, 2023
टीम के लिए खेलते रहेंगे बाबर आजम
बाबर आजम ने आगे लिखा कि मैं तीनों प्रारूपों में एक खिलाड़ी के रूप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा. मैं अपने अनुभव और समर्पण के साथ नए कप्तान और टीम का समर्थन करने के लिए यहां हूं. मुझे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपना हार्दिक धन्यवाद देना चाहता हूं. पाकिस्तान जिंदाबाद.
Also Read: ICC Ranking: शुभमन गिल बने दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज, बाबर आजम की बादशाहत खत्म, सिराज भी टॉप पर
वर्ल्ड कप में बाबर आजम का प्रदर्शन
लीग चरण में पाकिस्तान अपने नौ में से पांच मैच हार गया. बाबर का टूर्नामेंट में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और उन्होंने 9 मैचों में 320 रन बनाए. क्रिकेटर अपनी कप्तानी को लेकर विशेषज्ञों और प्रशंसकों दोनों की आलोचना के बाद काफी दबाव में थे. बल्ले से उनका खराब फॉर्म जारी रहा. वर्तमान में शादाब खान पाकिस्तान की विश्व कप टीम के उप-कप्तान थे. अगले कप्तान के रूप में शाहीन अफरीदी संभावित नामों में से एक हैं. हालांकि इसका आधिकारिक ऐलान अब तक नहीं हुआ है.