मुख्य बातें

IND vs Sri Lanka Highlights: एशिया कप सुपर चार के मुकाबले में भारत ने मंगलवार को श्रीलंका को 41 रनों से हरा दिया है. एक लो स्कोरिंग मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और श्रीलंका को 172 रनों पर समेट दिया. इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने खराब बल्लेबाजी के बीच 213 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 53 रनों की पारी खेली. विराट कोहली और शुभमन गिल सस्ते में आउट हो गए. इस जीत के बाद भारत शान से एशिया कप के फाइनल में पहुंच गया है. अब पाकिस्तान और श्रीलंका के मुकाबले में जो टीम जीतेगी, वह फाइनल में प्रवेश करेगी.