Gautam Gambhir On Jonny Bairstow’s Controversial Wicket: लॉर्ड्स में खेले गये एशेज 2023 का दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 43 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल की. लेकिन इस मैच की चौथी पारी में इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का विकेट चर्चा का विषय बन गया. बेयरस्टो को ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने बड़े ही अनोखे ढंग से आउट किया. दरअसल, बेयरस्टो बिना शॉट खेले क्रीज से बाहर आए और कैरी ने विकेट के पीछे से थ्रो माकर उन्हें आउट कर दिया. बेयरस्टो को आउट करार देने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गयी है. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने भी कंगारू टीम पर निशाना साधा है.

बेयरस्टो के विकेट पर मचा बवाल

दरअसल, इंग्लैंड की दूसरी पारी के 52वें ओवर में मौरिस ग्रीन की एक बाउंसर को डक करने के बाद बेयरस्टो बिना विकेटकीपर या स्लिप की ओर इशारा किए नॉनस्ट्राइकर बल्लेबाज की तरफ चल दिए. इस पर कंगारू विकेटकीपर एलैक्स कैरी ने गेंद स्टंप मारकर अपील की और थर्ड अंपायर ने उन्हें स्टंप करार दिया. इसी के बाद बेयरस्टो का आउट होना दिग्गज क्रिकेटरों और सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा इस तरीके से रन आउट करने के बाद उन्हें आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है.

गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर साधा निशाना

भारतीय पूर्व ओपनर गौतम गंभीर तो गुस्से से इतने ज्यादा भर गए कि उन्हें तुरंत ही ट्वीट दे मारा. गंभीर ने कंगारुओं पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘हे स्लेजर्स… क्या खेल भावना का तर्क आप पर भी लागू होता है या यह सिर्फ भारतीयों के लिए है?’


एलेक्स कैरी की तारीफ करनी चाहिए : अश्विन

वहीं दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का कहना है कि एलेक्स कैरी की तारीफ करनी चाहिए. अश्विन ट्वीट कर लिखा, ‘हमें एक तथ्य को स्पष्ट रूप से समझना चाहिए. टेस्ट मैच में विकेटकीपर कभी भी इतनी दूर से स्टंप्स पर डिप नहीं लगाएगा जब तक कि उसने या उसकी टीम ने बेयरस्टो की तरह गेंद छोड़ने के बाद बल्लेबाज के क्रीज छोड़ने के पैटर्न पर ध्यान नहीं दिया हो. हमें खेल को अनुचित खेल या खेल की भावना की ओर झुकाने के बजाय व्यक्ति की खेल प्रतिभा की सराहना करनी चाहिए.’


ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज में बनायी 2-0 की बढ़त

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब एशेज सीरीज 2023 में 2-0 की बढ़त बना ली है. लॉर्ड्स टेस्ट मैच में टीम के लिए बल्ले से जहां स्टीव स्मिथ ने अहम भूमिका अदा की वहीं गेंद से मिचल स्टार्क ने अहम भूमिका अदा करते हुए कुल 6 विकेट अपने नाम किए. अब दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 6 जुलाई से हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जाएगा.

Also Read: विराट कोहली को इस विदेशी कप्तान ने बताया ‘लीजेंड’, एमएस धोनी के बारे में कही ये बात