Ashes 2023 ENG vs AUS 4th Test Abandoned: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का चौथ टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन के खेल में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच को ड्रॉ घोषित करना पड़ा, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने एशेज ट्रॉफी को रिटेन कर लिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांच मैचों की एशेज सिरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली और पूरे मैच में आगे रहने वाली इंग्लैंड की टीम को अपने घर पर एशेज सीरीज गवांनी पड़ी.

बारिश ने तोड़ा इंग्लैंड का सपना

साल 2005 के बाद यह संभवत: सबसे रोमांचक और करीबी एशेज सीरीज है. पहले दो मैच गंवाने के बाद बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में तीसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में वापसी की थी और उसके पास मजबूत स्थिति में होने के बाद चौथा टेस्ट जीतने का भी मौका था. अगर इंग्लैंड यह टेस्ट जीत जाता तो विजेता का फैसला 27 जुलाई से लंदन के द ओवल में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच में होता, लेकिन बारिश की वजह से इंग्लैंड के 8 साल के बाद एशेज सीरीज जीतने के अरमानों पर पानी फेर दिया.

ऐसे में सीरीज का अंतिम टेस्ट काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. ऑस्ट्रेलिया जहां उस टेस्ट में इंग्लैंड में 22 साल में पहली सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा तो वहीं मेजबान टीम की नजरें सीरीज 2-2 से बराबर करके बेन स्टोक्स की अगुआई में अजेय क्रम जारी रखने पर टिकी होंगी.

ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी एशेज की ट्रॉफी

ऑस्ट्रेलिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हैं. ऐसे में अगर पांचवां टेस्ट इंग्लैंड जीत भी जाता है, तब भी एशेज ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी क्योंकि सीरीज ड्रा रहने पर ट्रॉफी उसे पहले जीतने वाली टीम के पास ही रहती है. बता दें कि इंग्लैंड ने अंतिम बार एशेज ट्राफी 2015 में जीती थी.

2017 – ऑस्ट्रेलिया ने एशेज जीती.

2019 – ऑस्ट्रेलिया ने एशेज बरकरार रखी.

2021 – ऑस्ट्रेलिया ने एशेज जीती.

2023 – ऑस्ट्रेलिया ने एशेज बरकरार रखी.

ऐसा रहा चौथे टेस्ट मैच का हाल

मैनचेस्टर के मैदान पर खेले गये चौथे टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 317 रन बनाए थे. जिसके जवाब में जैक क्राली (189 रन) और जानी बेयरस्टो (नाबाद 99 रन) की पारियों से इंग्लैंड ने पहली पारी में 592 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था और उसके पास 275 रन की बड़ी बढ़त थी. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 214 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन चौथे और पांचवें दिन बारिश ने मैच को पूरा नहीं होने दिया और इंग्लैंड की टीम जीत का स्वाद नहीं चख सकी.

Also Read: IND vs WI: टेस्ट में पहला अर्धशतक जड़ने के बाद ईशान किशन ने ऋषभ पंत को क्यों बोला थैंक्यू?

एशेज सीरीज का इतिहास:

एशेज सीरीज को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच विवादित और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट मुकाबले का प्रतीक माना जाता है. इस सीरीज का नाम “एशेज” इसलिए रखा गया है, क्योंकि इसमें विजेता टीम को एश की रेखाएं प्रदान की जाती है. दरअसल, साल 1882-83 में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड में खेलने पहुंची तो घरेलू टीम यह सीरीज हार गई. यह पहला ऐसा मौका था जब इंग्लैंड ने अपने घर पर टेस्ट सीरीज गंवायी थी. उस वक्त स्थानीय मीडिया ने लिखा कि, इंग्लैंड क्रिकेट का यहां अंत हो गया और अब इसकी राख यानी Ashes ऑस्ट्रेलियाई टीम को दे देनी चाहिए. इस घटना के बाद 1883 में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गयी. उस वक्त इंग्लैंड के कप्तान इवो ब्लिंग ने कहा कि, वह ऑस्ट्रेलिया से एशेज वापस लाने जा रहे हैं. जिसके बाद फिर मीडिया ने इसे लिखा ‘Regain The Ashes’. फिर इंग्लिश टीम ने यह सीरीज जीत भी ली. इसी के बाद इस भिड़ंत को एशेज का नाम दे दिया गया.

गौरतलब है कि अभी तक कुल 72 बार एशेज सीरीज खेली गई है जिसमें से 34 बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है. वहीं 32 बार इंग्लिश टीम ने भी बाजी मारी. इसके अलावा 6 सीरीज ड्रॉ भी रही हैं. पिछली सीजन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 से हराया था. इस साल भी एशेज की ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास रहेगी. मैनेचेस्टर में चौथा टेस्ट ड्रॉ घोषित होने के साथ ही एशेज ऑस्ट्रेलिया के पास बरकरार है.