घर पर कहां नहीं बनाएं ॐ का निशान, हो सकता है बड़ा नुकसान
Yogini Ekadashi 2024: योगिनी एकादशी, जो आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को पड़ती है, हिन्दू धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है. 2 जुलाई 2024 को मनाई जाने वाली यह एकादशी, भगवान विष्णु की आराधना एवं आत्म-शोध का पावन अवसर प्रदान करती है.
योगिनी एकादशी 2024 के लिए शुभ मुहूर्त
एकादशी तिथि
प्रारंभ: 01 जुलाई 2024, शाम 06:30 बजे
समाप्ति: 02 जुलाई 2024, शाम 04:59 बजे
Shani Vakri 2024: ग्रहों की चाल में बड़ा बदलाव, इन 4 राशियों पर पड़ सकता है भारी
पारण
द्वादशी तिथि: 02 जुलाई 2024, सुबह 07:11 बजे से 09:24 बजे तक
अन्य समय: 03 जुलाई 2024, सूर्योदय के बाद
विशेष योग
अमृत योग: 02 जुलाई 2024, सुबह 06:30 बजे से शाम 04:59 बजे तक
पौराणिक कथा
इस व्रत से जुड़ी एक पौराणिक कथा है. भगवान विष्णु जब क्षीरसागर में शेषनाग पर शयन कर रहे थे, तब उनकी नाभि कमल से देवी लक्ष्मी प्रकट हुईं. देवी लक्ष्मी के दर्शन के बाद भगवान विष्णु ने आनंदित होकर वरदान दिया कि जो भक्त आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी का व्रत रखकर उनकी पूजा करेगा, उसे देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी.
महत्व
पाप नाश: योगिनी एकादशी के व्रत से समस्त पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.
पुण्य लाभ: इस व्रत को करने से 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने का पुण्य प्राप्त होता है.
मनोकामना पूर्ति: भगवान विष्णु की कृपा से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
आध्यात्मिक उन्नति: यह व्रत आध्यात्मिक उन्नति का द्वार खोलता है.
व्रत विधि
दशमी तिथि: दशमी तिथि से ही हल्का भोजन ग्रहण करें.
एकादशी:
सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र पहनें.
भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित कर षोडशोपचार विधि से पूजन करें.
फलाहार ग्रहण करें (लवण, अन्न, तुलसी, मसाले वर्जित).
रात्रि में भजन-कीर्तन करें और जागरण करें.
द्वादशी
सूर्योदय के बाद पारण करें.
जन्मकुंडली से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847