Rashi Transit In June 2020: किसी भी ग्रह का राशि परिवर्तन काफी अहम माना जाता है. ग्रहों का राशि परिवर्तन से कई राशियों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष के अनुसार जून महीने में कई बड़े ग्रह अपनी राशि बदलने जा रहे हैं. सूर्य 14 जून की देर रात 12.10 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे तो वहीं मंगल 18 जून को मीन राशि में तो गुरु 30 जून को वक्री रहते हुए धनु राशि में चले जाएंगे. वहीं, 21 जून को सूर्य ग्रहण भी लगेगा. अब एक साथ जून महीने में कई ग्रहों के राशि परिवर्तन और सूर्य ग्रहण का प्रभाव कई राशियों पर पड़ेगा. जानिए ग्रहों के राशि परिवर्तन का आपकी लाइफ पर क्या असर पड़ने वाला है…

मेष: आने वाले समय में आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अनावश्यक चीजों पर धन खर्च होने की संभावना है. व्यर्थ के मानसिक तनाव लेने से बचें. मंगल के वक्री होने के बाद से आपके पारिवारिक कलह होने के आसार हैं. हालांकि नौकरी-व्यवसाय को लेकर अच्छे संकेत मिल रहे हैं. जून माह के अंत तक सुखी समाचार सुनने को मिल सकता है.

वृष: आपके लिए समय अनुकूल है. कई बिगड़े काम बनेंगे. आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. खर्चों पर नियंत्रण रखने की जरूरत है.

मिथुन: मिथुन राशि के जातकों के लिए ग्रहों का परिवर्तन मिश्रित फल प्रदान करेगा. जून माह में परिश्रम ज्यादा करना पड़ेगा. स्वास्‍थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है. अत्यधिक कार्य होने के बावजूद कार्यक्षेत्र में नुकसान होने की संभावना है. इसलिए सावधान रहें.

कर्क: शुक्र की शुभ स्‍थ‌ित‌ि के कारण आपको नौकरी- व्यवसाय में लाभ म‌िलेगा. इसके प्रभाव से जीवनसाथी एवं संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. व्यवसाय में नए लोगों से संबंध लाभकारी साबित होंगे, लेकिन महीने के आखिरी सप्ताह में परेशानी हो सकती है. स्वास्‍थ्‍य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, खर्च और उलझनें बढ़ेंगी.

सिंह: आय सीमित रहेगी, परंतु खर्च बढ़ेंगे. धर्म-कर्म की ओर रुच‌ि बढ़ेगी. नौकरी-व्यवसाय में काम का बोझ ज्यादा रहने से मानसिक तनाव होंगे. परिजनों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर यात्रा के योग हैं.

कन्या: ग्रह परिवर्तन आपके लिए व‌िकास और उन्नत‌ि के योग बना रहा हैं. नौकरी-व्यवसाय में मनचाहा परिवर्तन संभव है. लेकिन आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. आर्थ‌िक पक्ष मजबूत रहने की संभावना है.

तुला: स्वास्‍थ्‍य के मामले में आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. घरेलू उलझनें बढ़ेंगी और खर्चे भी बढ़ेंगे लेकिन जीवन के कई क्षेत्रों में लाभ मिलने की संभावना बन रही है.

वृश्चिक: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह माह उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है. भाई-बंधुओं से मतभेद होते रहेंगे. सेहत का विशेष ध्यान रखें. जोख‌िम लेने से बचें, दुर्घटना के भी आसार हैं. ग्रहों की इस स्‍थ‌ित‌ि के कारण साझेदारी के कामों में परेशानी और नुकसान होने की संभावना है.

धनु: धनु राशि के जातकों के लिए गुरु की दृष्ट‌ि अनुकूल फल देगी. कार्यक्षेत्र में आपको तरक्की मिलेगी. धनलाभ एवं उन्नत‌ि के अवसर प्राप्त होंगे. खर्च बढ़ेंगे. मानस‌िक उलझन और परेशान‌ियों का सामना करना होगा. अचानक से यात्रा पर जाना पड़ सकता है.

मकर: मकर राश‌ि के जातकों की राशि के स्वामी शन‌ि वक्री अवस्था में हैं, जिस कारण पारिवारिक एवं आर्थ‌िक क्षेत्र में परेशान‌ियों का सामना करना पड़ सकता है. शुक्र की स्‍थ‌ित‌ि भी आपके पक्ष में नहीं दिखाई दे रही है, ज‌िससे व्यावसाय‌िक क्षेत्र में नई चुनौत‌ियां आएंगी और लाभ में कमी आ सकती है. मंगल के शुभ प्रभाव से आपको धनलाभ एवं उन्नत‌ि के व‌िशेष अवसर प्राप्त होंगे.

कुंभ: आपके लिए ये माह सुखद रहने की उम्मीद है. सरकारी क्षेत्र से जुड़े कामों में थोड़ी परेशानी हो सकती है लेक‌िन सफलता मिलने के भी आसार हैं. महीने के आखिरी सप्ताह में स्वास्‍थ्य खराब हो सकता है. पारिवारिक कलह संभव है. व्यर्थ व‌िवाद में न पड़ें.

मीन: मीन राशि के जातकों के लिए यह माह सामान्य रहेगा. भाग्य का साथ मिलेगा और प्रयास करने पर योजनाओं में सफलता भी मिलेगी. पेट संबंधी परेशानियां और कोई गुप्त रोग होने के संकेत मिल रहे हैं.