घर पर कहां नहीं बनाएं ॐ का निशान, हो सकता है बड़ा नुकसान
मुख्य बातें
Saraswati Puja Aarti And Vandana 2021: आज बसंत पंचमी का पर्व है. इस दिन ज्ञान और वाणी की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है. पूजा के दौरान उनकी वंदना और आरती न हो तो पूजा भी अधूरी मानी जाती है. मां सरस्वती की वंदना का महत्व प्राचीन काल से रहा है. मा सरस्वती वंदना के ज्यादातर स्लोक संस्कृत में हैं. हिन्दीं के मूर्धन्य कवि सूर्यकांत त्रिपाठी “निराला” ने जब से ‘वीणावादिनि वर दे’ की रचना की शायद तब से ही लोग हिन्दी में उनकी वंदना करने लगे हैं. इस बार बसंत पंचमी का पर्व 16 फरवरी 2021 दिन मंगलवार यानि आज मनाया जा रहा है. इस मौके पर देशभर के सरस्वती मंदिरों पूजा स्थलों में मां सरस्वती की पूजा की जाएगी. आज विधिवत पूजा के दौरान मां सरस्वती आरती, वंदना और श्लोक भी गाए. जिन लोगों को मां सरस्वती की कोई भी वंदना या गाना नहीं याद है उनके लिए यहां सबसे ज्यादा लोकप्रिय सरस्वती वंदना गीत और वंदना श्लोक और आरती हैं…