घर पर कहां नहीं बनाएं ॐ का निशान, हो सकता है बड़ा नुकसान
Magh Purnima 2024: माघ पूर्णिमा हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण त्योहार है. यह दिन भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा के लिए समर्पित है. माना जाता है कि इस दिन पूजा करने से धन, समृद्धि और सफलता प्राप्त होती है.
Magh Purnima 2024: पद्म योग में 24 को गंगा में लगेगी आस्था की डूबकी
माघ पूर्णिमा पर किए जाने वाले कुछ विशेष उपाय
स्नान: सुबह जल्दी उठकर गंगा जल या किसी पवित्र नदी में स्नान करें.
दान: दान-पुण्य करने का यह उत्तम दिन है. गरीबों और जरूरतमंदों को दान करें.
पूजा: भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा करें. उन्हें फल, फूल, मिठाई और दीप अर्पित करें.
व्रत: यदि आप चाहें तो इस दिन व्रत भी रख सकते हैं.
मंत्र: धन प्राप्ति के लिए “ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ” मंत्र का 108 बार जाप करें.
हवन: यदि संभव हो तो घर में हवन करवाएं.
माघ पूर्णिमा के दिन किए जाने वाले कुछ अन्य उपाय
गाय को भोजन कराएं: गाय को भोजन कराना बहुत पुण्य का काम माना जाता है.
कौड़ियों का उपाय: 11 कौड़ियां लें और उन पर हल्दी का तिलक लगाएं. इन्हें देवी लक्ष्मी के चरणों में रखें. अगले दिन इन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर अपने पैसे के साथ रखें.
चांदी का दान: चांदी का दान करना भी बहुत पुण्य का काम माना जाता है.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847