Jyeshtha Purnima 2024: पूर्णिमा के पर्व का विशेष महत्व होता है. ज्येष्ठ मास में आने वाली पूर्णिमा को ज्येष्ठ पूर्णिमा कहा जाता है. इस उत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस मौके पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना एवं व्रत का महत्व है. मान्यता है कि भगवान की भक्ति से जीवन में सभी कार्य सिद्ध होते हैं और खुशियों की बौछार होती है. इसके बाद विशेष चीजों का दान भी करना चाहिए.

ज्येष्ठ पूर्णिमा 2024 शुभ मुहूर्त (Jyeshtha Purnima 2024 Shubh Mahurat)

पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा तिथि 21 जून, 2024 को सुबह 06 बजकर 01 मिनट हो चुकी है और इसका समापन 22 जून, 2024 को सुबह 05 बजकर 07 मिनट पर होगी, इसलिए, ज्येष्ठ पूर्णिमा का त्योहार 22 जून, 2024 दिन शनिवार को मनाया जाएगा, जबकि इसका व्रत 21 जून 2024 को किया जाएगा.

राशि अनुसार दान

  • मेष राशि के जातकों के लिए ज्येष्ठ पूर्णिमा पर लाल रंग के कपड़े, मसूर दाल, मूंगफली आदि चीजों का दान अत्यंत महत्वपूर्ण होता है.
  • वृषभ राशि के जातकों को मिश्री, चीनी और मखान का दान करना चाहिए.
  • मिथुन राशि के जातकों के लिए गौ माता के चारा हेतु गौशाला में धन का दान शुभ होगा.
  • कर्क राशि के जातकों को ज्येष्ठ पूर्णिमा पर दूध, दही, चावल चीनी आदि की दान करनी चाहिए.
  • सिंह राशि के जातकों को भगवान विष्णु की कृपा प्राप्ति हेतु गेहूं और गुड़ का दान करना चाहिए.

Also Read: Weekly Horoscope 23 to 29 June 2024: यह सप्ताह इन 5 राशि वालों के लिए शुभ, इनकी बढ़ेगी मुश्किलें, जानें 12 राशियों का हाल

  • कन्या राशि के जातक ज्येष्ठ पूर्णिमा पर मौसमी फल और सब्जी का दान कर सकते हैं.
  • तुला राशि के जातकों को सफेद वस्त्र का दान करना चाहिए.
  • वृश्चिक राशि के जातकों को श्री हरी की कृपा प्राप्ति हेतु राहगीरों के बीच शरबत का वितरण करना चाहिए.
  • धनु राशि के जातकों को केसर मिश्रित दूध गरीब लोगों को वितरित करना चाहिए.
  • मकर राशि के जातकों को ज्येष्ठ पूर्णिमा पर छाता, चमड़े के चप्पल और जूते का दान करना चाहिए.
  • कुंभ राशि के जातकों को उड़द की दाल, काले तिल, काले रंग के वस्त्र का दान करना चाहिए.
  • मीन राशि के जातकों को पीली वस्तुएं, किताब और शहद आदि चीजों का दान करना चाहिए. इससे जीवन में लाभ और समृद्धि प्राप्त हो सकती है.