मुख्य बातें

Happy Akshaya Tritiya 2020 Wishes Images, Quotes, Messages: वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया के नाम से जाना जाता है. अक्षय का मतलब होता है, जिसका क्षय न हो. जो सार्वभौम हो, जो सदा के लिए हो. 26 अप्रैल यानी आज रविवार को अक्षय तृतीया है. माना जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है.अक्षय तीज की गिनती युगादि तिथियों में होती है, ऐसा भविष्य पुराण कहता है. मान्यता है अक्षय तृतीया के दिन बिना कोई पंचांग देखे कोई भी शुभ व मांगलिक कार्य जैसे विवाह, गृह-प्रवेश, वस्त्र-आभूषणों की खरीददारी या घर, भूखंड, वाहन आदि की खरीददारी से संबंधित कार्य किए जा सकते हैं. सोशल मीडिया के इस दौर में लोग अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को फेसबुक एवं वाट्सएप से बधाई देते हैं. आप यहां से अपने दोस्तों एवं करीबियों को अक्षय तृतीया के संदेश भेजें…