राशिफल: पढें कैसा रहेगा आपका आज का दिन
29-अप्रैल- सूर्योदय-05:22 सूर्यास्त-06:13 राहुकाल 9 से 10:30 बजे तक। दिशाशूल-पूर्व एवं ईशान दिन-शनिवार (दिन का चौघड़िया)- 06.01 से 7.30 बजे तक काल सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक शुभ सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक रोग सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक उद्वेग दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक चर दोपहर 01.31 से 03.00 बजे […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/2017_4largeimg29_Apr_2017_090411396.jpeg)
29-अप्रैल-
सूर्योदय-05:22
सूर्यास्त-06:13
राहुकाल 9 से 10:30 बजे तक।
दिशाशूल-पूर्व एवं ईशान
दिन-शनिवार
(दिन का चौघड़िया)-
06.01 से 7.30 बजे तक काल
सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक शुभ
सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक रोग
सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक उद्वेग
दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक चर
दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक लाभ
दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक अमृत
शाम 04.31 से 06.00 बजे तक काल
(रात्रि का चौघड़िया)-
संध्या 06.01 से 7.30 बजे तक लाभ
संध्या 07.31 से 9.00 बजे तक उद्वेग
रात्रि 09.01 से 10.30 बजे तक शुभ
रात्रि 10.31 से 12.00 बजे तक अमृत
रात्रि 12.01 से 1.30 बजे तक चर
रात्रि 01.31 से 03.00 बजे तक रोग
रात्रि 03.01 से 04.30 बजे तक काल
रात्रि 04.31 से 06.00 बजे तक लाभ
मेष- आज आपकी छोटी यात्रा भी आपको फ़ायदा पहुँचाएगी. सफलता आपके क़दम चूमेगी।सफलता पाने के बाद आप अपनी फ़ैमिली और दोस्तों के प्रति निष्ठावान रहेंगे।संघर्ष के दिनों में मदद के लिए आप उनका साधूवाद भी करेंगे. मानसिक शांति, सामंजस्य एवं सफलता मिलेगी. कार्य और अर्थ में स्थितरता बनाए रखे.
वृषभ- आज का दिन किसी उपहार से कम नहीं है. भाई-बहन के सपोर्ट से आपकी किस्मत चमकेगी. अप्रत्याशित लाभ की भी संभावना है. ख़रीदने और बेचने के लिए समय उपयुक्त है. कुछ अनवाश्यक समस्याएँ भी आएंगी जो आपको परेशान कर सकती हैं.
मिथुन- आज आपकी बोली और भाषण से लोग इंप्रेस होंगे।आपके चारो ओर का वातावरण ख़ुशनुमा रहेगा. माता जी की ओर से आप लाभान्वित होंगे. आपको ज़ायकेदार पकवान भी खाने को मिलेंगे. छोटी दूरी की यात्रा भी आपके योग में है और निश्चित ही इसमें आपको सफलता मिलेगी.
कर्क- मीडिया से संबंधित क्षेत्र के लोगों को लाभ संभव है. आपको मानसिक शांति मिल सकती है. बच्चों को लेकर आप ख़ुशी का अनुभव करेंगे. एजुकेशन के लिए समय अनुकूल है. किसी चीज़ को छुपाने के लिए कृपया झूठ का सहारा न लें.
सिंह- किसी नए प्रोजेक्ट में निवेश न करें. यदि आप में से कोई जॉब की तलाश कर रहा है तो मंज़िलआज मिल सकती है. किसी दूसरे व्यक्ति के साथ पार्टनरशिप में व्यवसाय करने से मुनाफ़ा प्राप्त होगा. घर की समस्याओं से भागे नहीं, बल्कि उन्हें दूर करने का प्रयास करें.
कन्या- आज ज़मीनी व्यवसाय से जुड़े हैं उन्हें मुनाफ़ा होने की संभावना है. धार्मिक कार्यों में आप ख़ुद को एकांत महसूस करेंगे. बुज़ुर्ग लोगों के प्रति आप संवेदनशील रहेंगे। समाज में आपका रुतबा बढ़ेगा. ख़ुशहाल शादीशुदा जीवन का आप अनुभव करेंगे।शराब को हाथ न लगाएँ.
तुला- आज घर का कोई सदस्य आपके लिए घर के विवादों को सुलझाने में आपकी मदद करेगा. घर में कोई पवित्र कार्य भी हो सकता है. आर्ट वर्क एवं गायकी के क्षेत्र से जुड़े लोगों को फ़ायदा होगा।दुश्मनों की चाल से सावधान रहें और कार्य के दौरान सुस्तपना न दिखाएँ.
वृश्चिक- आज आपकी आर्थिक दशा व्यवस्थित रहेगी. कार्य से संबंधित कोई लंबी यात्रा आप कर सकते हैं. कार्य एवं कॅरियर में सफलता पाने के लिए यह महत्वपूर्ण है. पड़ोसियों के साथ आपका रिश्ता सामंजस्य पूर्ण रह सकता है. एक-दूसरे पर विश्वास बनाए रखें और कठिन परिश्रम करना न भूलें.
धनु- आज सीनियर आपके कार्य की प्रशंसा करेंगे। इससे आपको कार्य करने में और भी ऊर्जा मिलेगी. प्रमोशन की भी संभावना आपके योग में है. आप दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने का भी प्लान बना सकते हैं. स्टॉक मार्केट में भी आप निवेश कर सकते हैं, हालाँकि इसमें सावधान अवश्य रहना.
मकर- आज आप अपने व्यापार में वृद्धि करेंगे. लंबी छुट्टी में भी आप जाने का मूड बना सकते हैं. धन ख़र्च करने से पहले अपनी आर्थिक दशा का अवलोकन ज़रुर कर लें. अपने ख़र्चों में लगाम लगाएँ अन्यथा यह आदत आपका आर्थिक बजट बिगाड़ सकती है।शराब एवं तंबाकू अथवा अन्य प्रकार के व्यसन आदि से दूर रहें.
कुंभ- आज आप कई सारी सफलताओं को अर्जित करेंगे.छात्र अपने रुचिकर विषय को पढ़ने में और भी आनंद की अनुभूति प्राप्त करेंगे. राजनीति, क़ारोबार अथवा तकनीकी विषय से संबंधित आपको कोई उपाधि भी मिल सकती है. आप अपने दुश्मनों को मात देने में भी कामयाब रहेंगे। लीगल मैटर में आप सही निर्णय लेंगे.
मीन- आज सहकर्मियों संग आप बड़े विनम्रतापूर्वक व्यवहार को अपनाएँ. समाज में आपका रुतबा क़ायम रहेगा, हालाँकि आपकी आर्थिक दशा आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी. जो लोग राजनीति क्षेत्र से ताल्लुक़ रखते हैं उन्हें निश्चित ही लाभ की संभावना दिखाई दे रही है।पैतृक संपत्ति से आपको लाभ होगा.