प्रबोधनी ( देवोत्थान ) एकादशी आज

रांची : प्रबोधनी (देवोत्थान एकादशी) सोमवार को है. रविवार को दिन के 1.19 में एकादशी लग गयी, जो सोमवार को दिन के 10.58 बजे तक रहेगी. इसी दिन तुलसी विवाह भी होता है. घरों में विशेषकर आंगन से लेकर पूजा घर तक अल्पना सजाये जाते हैं. घरों की दीवालों पर लेप लगाया जाता है एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2014 9:34 AM
an image

रांची : प्रबोधनी (देवोत्थान एकादशी) सोमवार को है. रविवार को दिन के 1.19 में एकादशी लग गयी, जो सोमवार को दिन के 10.58 बजे तक रहेगी. इसी दिन तुलसी विवाह भी होता है. घरों में विशेषकर आंगन से लेकर पूजा घर तक अल्पना सजाये जाते हैं.

घरों की दीवालों पर लेप लगाया जाता है एवं उसमें सिंदूर लगा कर पूजा- अर्चना की जाती है. आंगन में ईख के घर में दीप जलाये जाते हैं. डॉ सुनील बर्मन ने कहा कि इस दिन तुलसी व सालीग्राम विवाह करने से भक्तों को विशेष लाभ मिलता है.

Exit mobile version