इन आदतों से रूठ जाती है आपकी किस्मत

हम सभी के अंदर ऐसी बुरी आदतें होती हैं, जो जीवन पर तो विपरीत प्रभाव डालती ही हैं, इनसे ग्रहदोष भी लगता है. यथासंभव इनसे बचना चाहिए. नहाने के बाद बाथरूम को गंदा छोड़ देने से चंद्र के अशुभ फल की प्राप्ति होती है. खाने के बाद जूठी थाली को छोड़कर उठ जाना भी ठीक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2018 12:32 AM
हम सभी के अंदर ऐसी बुरी आदतें होती हैं, जो जीवन पर तो विपरीत प्रभाव डालती ही हैं, इनसे ग्रहदोष भी लगता है. यथासंभव इनसे बचना चाहिए.
नहाने के बाद बाथरूम को गंदा छोड़ देने से चंद्र के अशुभ फल की प्राप्ति होती है. खाने के बाद जूठी थाली को छोड़कर उठ जाना भी ठीक नहीं. यदि जूठे बरतनों को सही स्थान पर रखा जाये, तो शनि और चंद्र के दोष दूर होते हैं, लक्ष्मी की प्रसन्नता मिलती है. आधुनिक दिनचर्या में कई लोग देर रात तक जागते हैं और सुबह देर तक सोते हैं.
ऐसा करने से चंद्र ग्रह अशुभ फल देता है. यहां तक कि जिन घरों में बिस्तर अव्यवस्थित रहते हैं, वहां राहु का अशुभ प्रभाव देखने को मिलता है. मादक चीजों का सेवन करने से राहु का विपरीत प्रभाव भी आपकी राशि पर पड़ता है. जिस घर में बुजुर्ग का अपमान होता हो, उस घर की बरकत खत्म हो जाती है. अत: ऐसी गलत आदतों से बचना ही श्रेयस्कर है.

Next Article

Exit mobile version