ज्‍योतिष विद्या : इस उपाय को करेंगे तो पूरा होगा घर-गाड़ी का सपना

हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना एक घर हो. जबकि गाड़ी आज वैभव से ज्यादा जरूरत की चीज बन चुकी है. महंगाई के इस दौर में लोग इसे पाने के लिए कितनी कड़ी मेहनत करते हैं, फिर भी इन्हें पाना मुश्किल ही लगता है. ज्योतिष शास्त्र के अंतर्गत कुंडली का चौथा भाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2018 4:48 AM
an image
हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना एक घर हो. जबकि गाड़ी आज वैभव से ज्यादा जरूरत की चीज बन चुकी है. महंगाई के इस दौर में लोग इसे पाने के लिए कितनी कड़ी मेहनत करते हैं, फिर भी इन्हें पाना मुश्किल ही लगता है.
ज्योतिष शास्त्र के अंतर्गत कुंडली का चौथा भाव आपकी चल और अचल संपत्ति को दर्शाता है, जिस पर नैसर्गिक रूप से चंद्रमा का प्रभाव देखा जाता है. अगर आपकी कुंडली का चंद्रमा प्रभावी नहीं, तो निश्चित तौर पर यह संपत्ति भाव को कमजोर कर देगा. इसलिए बहुत जरूरी है कि आप अपने चंद्रमा को प्रभावी बनाएं.
उपाय के तौर पर सफेद फूल, सफेद चंदन, खोये की मिठाई और रात रानी के इत्र से चंद्रमा की पूजा करना शुभ फल देगा. इसके पश्चात सफेद आसन पर बैठकर 108 बार “ॐ श्रीं दिव्यवाहनाय नमः” मंत्र का जाप रोज करें. निष्ठापूर्वक जाप करने से कुछ ही दिनों में हालात अनुकूल होंगे तथा सपना साकार होता दिखेगा.
Exit mobile version