Yearly Aries Horoscope 2024: सभी लोग जानना चाहते हैं कि नया साल 2024  हमारे लिए कैसा रहने वाला है.  मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नहीं या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि. कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जानें संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से  उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है .

मेष राशिफल 2024

पारिवारिक जीवन

 इस साल आपके पारिवारिक जीवन वर्ष के शुरुआत में ठीक रहेगा. गुरु अनुकुल स्थान पर बैठने के कारण आपके निर्णय क्षमता मजबूत बनेगा. परिवार में आपसी तालमेल बढ़िया रहेगा. परिवार में आपके साथ सभी सदस्य मिलजुलकर रहेंगे. कई तरह से पारिवारिक समस्या का समाधान करेंगे. वर्ष के उत्तरार्ध में आपके माता पिता का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा. इस समय आप धैर्य के साथ कार्य करें. सभी समस्या से निपटारा करेंगे. माता-पिता के स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा. सरकारी नौकरी करने वाले के लिए उतम रहेगा. बीच-बीच में भाई बहनों के साथ तनाव बनेगा. परिवार में मांगलिक कार्य होगा. आय ठीक रहेगा.


नौकरी और व्यापार 2024

इस वर्ष नौकरी करने वाले को कार्य क्षेत्र में उन्नति होगा. अधिकारी का सहयोग मिलेगा, साथ ही सहकर्मी का पुरा सहयोग मिलेगा. आपके कार्य को सराहा जाएगा. पद प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगा, साथ में वेतन का भी वृद्धि होगा. वर्ष के उतराध में आपको अधिक लाभ मिलेगा. व्यापारी के लिए यह वर्ष कड़ी चुनौती के साथ सामना करना पड़ेगा. धन का लाभ ठीक रहेगा, जो लोग नए व्यापार करना चाहते हैं अप्रैल के बाद में नया दुकान खोल सकते हैं. कार्य को लेकर व्यवस्था बढ़ जाएगी, जो लोग नौकरी के लिए विदेश की यात्रा करना चाहते हैं उनका सपना साकार होगा.

शिक्षा तथा करियर 2024

शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति होगा, जो लोग उच्च शिक्षा की पढाई कर रहे हैं उनके पढाई में कुछ समस्या आएगी. आपके मन के अनुरूप शिक्षा नहीं मिलने के कारण मायूस रहेगें. करियर के साथ आपका भाग्य भी साथ देगा, जो लोग नए नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उनको प्रसन्नता बनेगी. वर्ष के उतराध में नौकरी को लेकर सचेत रहने की जरुरत है. इस समय आपके आत्मविश्वास में कमी बनेगा.

प्रेम जीवन 2024

इस वर्ष प्रेम जीवन अनुकूल नहीं रहेगा. प्रेम सम्बन्ध में रुकावट बनेगा. वर्ष के शुरुआत में जो लोग अविवाहित है उनके लिए प्रेम -प्रसंग बढ़ जाएगा. प्रेम विवाह के प्रबल योग भी बनेगा. मई महीने के बाद प्रेम सम्बन्ध में प्रियतम के साथ घुमने का प्लान बनेगा. वैवाहिक जीवन में तनाव बनेगा, अपने क्रोध पर नियंत्रण करें.

स्वास्थ्य

स्वास्थ्य को लेकर  सचेत रहने की जरुरत है. कई बार संक्रमण सम्बंधित समस्या बनेगा. केतु के कारण कई तरह से समस्या बनेगा. वर्ष के शुरूआत में मानसिक तनाव तथा ब्लड प्रेशर से संबंधित बीमारी बनेगा. वर्ष के उत्तरार्ध में आंख संबंधी समस्या बनेगा .

लकी नंबर

2

लकी कलर 

सफेद

उपाय

हनुमान चालीसा का पाठ करें तथा गणेश जी पूजन करें लाभ मिलेगा.

 काले कुते को भोजन कराए लाभ मिलेगा.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847