For testing purpose post
दैनिक राशिफल चंद्र और ग्रहों की गणना पर आधारित है. आज का राशिफल निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण किया गया है. ज्योतिर्विद ‘दैवज्ञ’ डॉ श्रीपति त्रिपाठी सभी 12 राशियों का भविष्यफल बता रहे हैं. इस राशिफल को पढ़ कर आप दैनिक योजनाओं को सफल बना सकते हैं या फिर इसके आधार पर अपनी योजनाएं तैयार कर सकते हैं. जानिए वृष राशि के बारे में क्या कहते हैं आपके सितारे…
वृष (Taurus) : आज लाभ कमाने के अवसर अवश्य मिलेंगे. इन्हें हाथ से ना जाने दें. अन्यथा ज्यादा पाने के चक्कर में इनसे भी हाथ धोना पड़ेगा. पारिवारिक वातावरण में स्वार्थ सिद्धि की भावना रहेगी. इच्छा पूर्ति होने तक ही स्नेह सम्मान मिलेगा, अन्यथा नहीं. स्वास्थ्य आज फिर से नरम होगा सचेत रहें.
शुभ अंक : 2
शुभ रंग : उजला