Rashifal Video, Aaj Ka Rashifal, Horoscope Today, Panchang, 5 July 2021: आज 05 जुलाई 2021, सोमवार है. ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी के अनुसार आज आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि समाप्त और शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि आरंभ हो जाएगी. आज योगिनी एकादशी 2021 व्रत (Yogini Ekadashi 2021) भी रखा जाएगा. जो भगवान विष्णु को समर्पित है. ऐसे में आइये जानते हैं आज किनके भाग्य में है धन योग, किन्हें मिलेगी परेशानियों से मुक्ति. देखें मेष से मीन तक आज का राशिफल, पंचांग व शुभ मुहूर्त…

05 जुलाई 2021, सोमवार का पंचांग

  • आषाढ़ कृष्ण पक्ष एकादशी रात 10:41 उपरांत द्वादशी

  • श्री शुभ संवत-2078, शाके-1943, हिजरी सन- 1442-43

  • सूर्योदय-05:14

  • सूर्यास्त-06:46

  • सूर्योदय कालीन नक्षत्र- भरणी उपरांत कृतिका, धृति -योग, बव-कारण

  • सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य-मिथुन, चंद्रमा-मेष, मंगल-कर्क, बुध-वृष, गुरु-कुंभ,शुक्र-कर्क, शनि-मकर, राहु-वृष, केतु-वृश्चिक,

आज का शुभ मुहूर्त

  • प्रातः 06:00 से 07:30 अमृत

  • प्रात: 07:30 से 09:00 तक काल

  • प्रातः 09.00 से 10.30 तक शुभ

  • प्रातः 10:30 से 12:00 रोग

  • दोपहरः 01.30 से 03.00 तक उद्वेग

  • शामः 03.00 से 04.30 तक चर

  • शामः 04.30 से 06.00 तक लाभ