Numerology, 21 May 2021: अंक ज्योतिष के अनुसार जानें कैसा रहेगा आपका आज का शुक्रवार, क्या है लकी नंबर व शुभ रंग
Numerology 21 May 2021, Ank Jyotish 2021, Mulank, Bhagyank, Rashifal, Horoscope: आइए जानते हैं अंक ज्योतिष की गणना के अनुसार कि आज यानी शुक्रवार, 20 मई 2021 के लिए क्या कहते हैं सितारे. कैसा रहेगा आपका दिन. मूलांक, भाग्यांक 1 से 9 तक को किन बातों का रखना होगा ख्याल. क्या है सभी का शुभ अंक और लकी रंग. जाने सब कुछ...
Numerology 21 May 2021, Ank Jyotish 2021, Mulank, Bhagyank, Rashifal, Horoscope: आइए जानते हैं अंक ज्योतिष की गणना के अनुसार कि आज यानी शुक्रवार, 20 मई 2021 के लिए क्या कहते हैं सितारे. कैसा रहेगा आपका दिन. मूलांक, भाग्यांक 1 से 9 तक को किन बातों का रखना होगा ख्याल. क्या है सभी का शुभ अंक और लकी रंग. जाने सब कुछ…
कैसे निकाला जाता है मूलांक, भाग्यांक
दरअसल, अंक ज्योतिष गणना के मुताबिक यदि किसी व्यक्ति का जन्म आज के दिन अर्थात 21 मई 1990 में हुआ है तो उनके जन्म की तारीख के अंकों का योग होगा 2+1=3. मतलब मूलांक उनका 3 होगा. वहीं, जन्म तिथि, माह और वर्ष के कुल योग या गणना को भाग्यांक कहा जाता है. जैसे 21.05.1990 में जन्में व्यक्ति का भाग्यांक होगा 2+1+0+5+1+9+9+0=27 मतलब 2+7=9 ऐसे व्यक्ति का भाग्यांक 9 होगा….
अंक 1
दांपत्य जीवन में मनमुटाव होगा. किसी कारणवश मन उदास रह सकता है. नौकरी में बदलाव की संभावना है. करियर को लेकर चिंताएं बढ़ेंगी.
शुभ अंक: 10
शुभ रंग: लाल
अंक दो
आपकी मेहनत और लग्न का फल अवश्य मिलेगा. पहले से स्वास्थ्य में काफी सुधार आएगा. कार्यक्षेत्र में आज का दिन फलदायी रहेगा.
शुभ अंक: 24
शुभ रंग: जामुनी.
अंक 3
गलत संगति का साथ आज ही छोड़ दें, वरना आपको भारी पड़ सकता है. जॉब में परेशानियां उठानी पड़ सकती है. विभिन्न स्रोतों से आज इन्कम होने की संभावना है.
शुभ अंक: 9
शुभ रंग: लाल
अंक 4
व्यर्थ के काम में आज कीमती समय बर्बाद न करें. जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध रहेंगे. परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रह सकते हैं. मन विचलित रहेगा.
शुभ अंक 41
शुभ रंग: ग्रे
अंक 5
व्यापार और नौकरी में आज का दिन ठीक नहीं गुजरेगा. हालांकि पहले के मुकाबले चिंताएं कम होंगी. घर के किसी सदस्य की ओर से कुछ खुशखबरी मिल सकती है.
शुभ अंक: 4
शुभ रंग: पीला
अंक 6
जॉब को लेकर चिंताएं बढ़ेंगी. सरकारी नियमों का उल्लंघन करने की भूल ना करें. आर्थिक लिहाज से आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा.
शुभ अंक: दो
शुभ रंग: ग्रे
अंक 7
फिजूल खर्च और समय को बर्बाद न करें. ब्लड प्रेशर व शुगर लेवल अचानक बढ़ सकता है. घर के सदस्यों के नामर्ल व्यावहार रखें. अपनी मर्जी करना आपको महंगा पड़ सकता है.
शुभ अंक: 42
शुभ रंग: पीला
अंक 8
अविवाहितओं का विवाह कुछ दिनों के लिए टल सकता है. पति पत्नी के रिश्ते में मिठास आएगी. व्यापार में आज कुछ बड़ा कदम उठा सकते हैं जिसका शुभ परिणाम बाद में मिलेगा.
शुभ अंक: 10
शुभ रंग: पीला
अंक 9
मेहनत के मुकाबले! कल नहीं मिलेगा. हालांकि सकारात्मक विचार बनाए रखें. परिवार के किसी सदस्य के साथ मनमुटाव हो सकता है. फिजूल खर्च करने से बचें.
शुभ अंक: 10
शुभ रंग: सिल्वर