साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 11 फरवरी से 17 फरवरी 2024: जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख
Scorpio Weekly Horoscope: वृश्चिक राशि वालों के लिए ये सप्ताह (11 फरवरी 2024 से 17 फरवरी 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ.एन.के.बेरा से वृश्चिक राशि का साप्ताहिक राशिफल.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/8-vrishchik-rashi-weekly-rashifal-4-1024x550.jpg)
कैरियर— कैरियर की दृष्टि से समय अच्छा है.प्रतियोगी परीक्षाओं,विभागीय परीक्षा के परिणाम आशा के अनुरूप होने की योग है.नौकरी में बॉस से विशेष सहयोग मिलेगा.मान- यश- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. पुरस्कार-उपहार की प्राप्ति होगी.इंजीनियरिंग,मैनेजमेंट तथा प्रशासकीय क्षेत्र से जुड़े युवायों को सफलता मिलेगी.
पर्सनल लाइफ—पर्सनल लाइफ के लिए समय अनुकूल है.प्रेमप्रसंग में सफलता मिलेगी.आपसी सम्पर्क में अंतरंगता बढ़ेगी.प्रेम प्रसंग भविष्य में विवाह बंधन में बंधने का संयोग बनेगा.कुछ लोगों के नये प्रेम प्रसंग प्रारंभ होगी.
फैमिली लाइफ—फैमिली लाइफ में सुख-शांति का वातावरण रहेगा.संतान पक्ष से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी.आपके परिवार को आपसे बहुत उम्मीद है,उन्हे पूरा करने में आप समर्थ होगें.परिवार के सभी लोग आपसे प्रसन्न रहेगें.स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें.
शुभ दिन-मंगलवार,शनिवार
शुभ रंग-लाल,नीला
शुभ तारीख-13,17