साप्ताहिक वृष राशिफल 17 मार्च से 23 मार्च 2024: जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख
Taurus Weekly Horoscope: वृष राशि वालों के लिए ये सप्ताह (17 मार्च 2024 से 23 मार्च 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं डॉ.एन.के.बेरा से वृष राशि का साप्ताहिक राशिफल.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2-vrishabh-rashi-weekly-rashifal-3-1024x550.jpg)
वृष साप्ताहिक राशिफल
करियर –इस सप्ताह आपके लिए चैलेंज से भरा होगा.कैरियर में मेहनत के बाद भी कोई खास बेनिफिट आपको नहीं मिलेगा.और जॉब में बॉस आपसे असंतुष्ट रहेंगे.सहकर्मी एवं उच्चाधिकारियों का सहयोग कम मिलेगा,बिजनेस में आय के साधनों में विघ्न बाधाएं पड़ेगी.पार्टनर एवं सप्लायरों से सचेत रहें.युवाओं को अपना लक्ष्य प्राप्ति के लिए काफी परिश्रम करना पड़ेगा.अधिकांश समय व्यर्थ के भागदौड़ में व्यतीत होगा.
पर्सनल लाइफ—पर्सनल लाइफ में आपसी संबंधों में गलतफहमियां दूर करने का प्रयास करें.वार्ताओं,पत्र-व्यवहार,ई-मेल आदि के माध्यम से इस समय आप अपने भावनाओं को फोकस करने का प्रयास करें.प्रेम-संबंध भविष्य में विवाह संबंध में बँध सकता है.
फैमिली लाइफ—फैमिली लाइफ में किसी परिजनों का मैरेज या फ्लैट आदि खरीद-विक्री आदि कोई भी डिसीसन लेने से पहले सोंच-समझ कर करें.पिछले सप्ताह से पैतृक प्रॉपर्टी के बंटवारे के लेकर परिवार में जो तनाव का माहौल चल रहा है इस समय सुलझने की योग है.पारिवारिक शांति के लिए आपको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाना पड़ेगा.परिवार में धार्मिक मांगलिक कार्य सम्पन्न होंगे.
शुभ दिन-सोमवार,बुधवार
शुभ तारीख-5,7
शुभ रंग-सफेद,तोता जैसा रंग